Sexual Harassment: रात को जल्दी आना, देर रात बाहर मत रहना, वहा मत जाना सुरक्षित नहीं हैं। यह काफी बार आपने सुना होगा लड़कियों को काफी चीजों मे रोक टोंक की जाती हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि वह सुरक्षित नहीं होता हैं। आज कल काफी लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आते रहता हैं। रोज कई लड़कियां इसमे फस जाती हैं। ऐसे अपराध करने वाले लोगों की हिम्मत दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। लेकिन इसका क्या एक ही उपाय है की लड़कियां घर पर बैठे रहे? कई लड़कियां घर से दूर कही बाहर काम करती हैं। कई लड़कियां रात मे भी काम करती हैं लेकिन क्या सिर्फ इन अपराधों के कारण लड़कियां अपने सपने छोर दे? तो इसका जवाब है नहीं। लड़कियां अपने सपने पूरे कर सकती है लेकिन अपनी सुरक्षा के लिए उन्हे कुछ अहम बातों का ध्यान रखना होगा।
आइये जानते है कुछ ऐसी अहम बाते जिससे लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकेगी
1. लाइव लोकैशन शेयर करना न भूले
जब भी आप कभी बाहर जाए खासकर रात के समय तो आप अपने लाइव लोकैशन अपने परिवार और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आप कोई टैक्सी लेते है तो साथ ही गाड़ी का नंबर भी शेयर करें।
2. कुछ जरूरी चीजे साथ रखे
आप जब भी बाहर जाएँ अपने साथ पेपर (काली मिर्च) स्प्रे जरूर रखे। अगर कोई आपको परेशान करे तो आप इस स्प्रे को उनके आँखों मे छिड़क के वहा से भाग सकते है क्योंकि स्प्रे आँखों मे जाने के बाद आंखे काफी जलने लगेंगे जिससे सामने वाला आँख भी नहीं खोल पाएगा न ही कोई नुकसान पहुंचा पाएगा।
3. एक से भले दो
आप जब भी बाहर निकले कोशिश करे की अकेले न रहे, कम से कम 2-3 लोगों के साथ निकले।
4. खुद के बचाव के लिए जरूरी है सेल्फ डिफेन्स
सेल्फ डिफेन्स सीखना काफी जरूरी है, इतना की आप ऐसे मुसीबतों से बच के निकल सको।
5. ऐसी मुसीबतों मे घबराएँ ना
कभी ऐसी मुसीबत आ भी जाए तो आपको घबराना नहीं है बल्कि शांति से और समझदारी से आपको उस मुसीबत से निकलना हैं।
6. तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करे
ऐसे समय मे आप तुरंत महिलाओ के लिए बनाई गई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करे और साथ ही अपने परिवार को भी सूचित करे।