Women Safety: सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के सुरक्षित रहने के कुछ तरीके

महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसीलिए महिलाओं को भी स्वयं की सुरक्षा करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। उन्हें कही भी आते जाते थोड़ा सतर्क रहना चाहिए और ख्याल करना चाहिए आस पास का।

author-image
Anjali Mishra
New Update
Women

Women safety Photograph: (Freepik)

Some tricks to be safe in public places for women: आज के माहौल के लिए ये ज़रूरी हो गया है कि हम सिर्फ दूसरों पर न निर्भर रहें अपनी सुरक्षा के लिए बल्कि खुद भी कुछ कदम उठाएं। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं में ऐसे गुण होते हैं की वे कही भी जल्दी ढल सकती हैं। अकेले कही बाहर जाने में महिलाओं को संकोच तो लगता ही है पर खासकर रात में ये संकोच डर में बदल जाता है। ऐसा डर जो किसी भी महिला को किसी पर विश्वास न करने को मजबूर कर देता है, ऐसा डर जो हर घटना के बाद बढ़ता ही जाता है। इसीलिए जब भी घर से बाहर निकले तो इन टिप्स का पालन ज़रूर करें।

Advertisment

सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के सुरक्षित रहने के 5 तरीके

1. सतर्क रहें

अगर आप कांशियस या सतर्क नहीं हैं तो आपके से अनहोनी हो सकती है। इसीलिए अपने चारों तरफ नजर रखें, जिस जगह जा रहे हैं वह की पूरी जानकारी रखें। अपने अंदर आत्मविश्वास लाएं और आत्मविश्वास के साथ चलें। कुछ भी अजीब लगने पर या महसूस होने पर इमर्जेंसी नंबर डायल करदे।

Advertisment

2. ट्रांसपोर्ट सुरक्षा

जब भी आप बाहर ट्रैवल करें तो ऐसा पब्लिक ट्रांसपोर्ट चुने जो भरा हुआ हो या जिसमें भीड़ भाड़ हो। अकेली और खाली जगहों पर जाने से बचें। ऑनलाइन राइड में बैठने से पहले गाड़ी का नंबर और राइड डिटेल्स किसी भरोसेमंद को भेजदे। जब अपनी लोकेशन पर पहुंच जाएं तब करीबी व्यक्ति को सूचित कर दें।

3. अजीब लगने पर सहायता मांगे

Advertisment

अगर आपको किसी जगह पर अजीब या असुरक्षित महसूस हो रहा है तो पुलिस को तुरंत फोन करें या किसी भरोसेमंद से संपर्क करें। इमर्जेंसी स्थिति में इमर्जेंसी नंबर डायल करें या 100/112 डायल करें। वहां मौजूद लोगों से मदद अवश्य मांगें।

4. ज़रूरी चीजें साथ रखें

ज़रूरी वस्तुएं जैसे कि पेपर स्प्रे, या तेज आवाज करने वाला कोई यंत्र साथ रखें। कोई तेज धारी वाली वस्तु जैसे चाकू, या चाभी का गुच्छा अपने साथ हमेशा रखें। अपने साथ एक चोर सा फर्स्ट एड का डब्बा भी लेकर चलें। आपको नहीं तो आपके किसी करीबी कोई जरूरत पड़ सकती है इसकी।

Advertisment

5. डिजिटल सुरक्षा बनाए रखें

जब भी कही जाएं तो तुरंत अपनी लोकेशन किसी भी सोशल मीडिया साइट पर न अपलोड करें। अपनी व्यतिगत जिंदगी के सारी बातें सार्वजनिक रूप से न बताएं। किसी भी तरह की असहनीय और अभद्र गतिविधि को तुरंत रिपोर्ट करें।

6. अन्य चीजें

Advertisment

कभी भी अपने खाने पीने वाली चीजों को अकेला छोड़े। मोबाइल फोन को हमेशा चार्ज करके रखें ताकि कोई आपातकालीन स्थिति आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके। किसी भी अजनबी से बात करने से बचें। रात को कही भी अकेले आने जाने से बचें और कोशिश करें कि गलियों और सुनसान इलाकों पर न जाएं।

डिजिटल महिलाओं सुरक्षा