4 seeds that prevent premature ageing: आज की भागदौड़ वाली जिंदगी में धूप धूल तनाव के चलते समय से पहले बुढ़ापा कई लोगों में देखा जाता है झुरिया त्वचा का लूज हो जाना शरीर पर झुर्रियां आ जाना इस तरह की समस्याएं समय से पहले बुढ़ापा आने के संकेत हैं आज के समय में 30 से 35 की उम्र में यह समस्याएं कई लोगों में देखी जाती हैं लेकिन अगर आप अपनी डाइट को संतुलित रखें तो आप समय से पहले बुढ़ापा आने से रोक सकते हैं यह कुछ सीड्स हैं, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करने से आप समय से पहले बुढ़ापा आने से रोक सकते हैं।
4 सीड्स जो समय से पहले बुढ़ापा आने से रोकते हैं
1. चिया सीड्स
छिया सीड्स में फाइबर की मात्रा अधिक होती है यह पेट गैस अपन जैसी परेशानियों को दूर तो करता ही है साथ ही यह इसमें एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं छिया सीड्स को आप रात में भिगोकर रखें और सुबह इसे आप खा सकते हैं इसके खूब फायदे हैं।
2. कद्दू के बीज
कद्दू के बीज में ओमेगा 3 फैटी एसिड और मैग्नीशियम होता है ओमेगा 3 फैटी एसिड एजिंग साइंस को कम करने का काम करता है, और शरीर में इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग करने में आपकी मदद करता है इसलिए कद्दू के बीज को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं अगर आपको एजिंग की समस्या है तो।
3. तरबूज के बीज
तरबूज के बीच में भी मैग्नीशियम होता है जो पाचन तंत्र को अच्छा करता है ब्लड प्रेशर को नियंत्रण रखने में यह बीच मदद करते हैं यह एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और यह बी भी आपकी एजिंग साइंस को काम करते हैं।
4. ओट्स
ओट्स में फाइबर की मात्रा अधिक होती है और यह कब्ज की समस्याओं से निपटने में भी मदद करती है इसमें कैल्शियम मैग्नीशियम फास्फोरस जैसे मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं और इन्हें खाने से भी एजिंग की समस्या से निपटा जा सकता है।