Advertisment

Health Tips: पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए 4 योगासन

कमजोरी और अनियमित दिनचर्या के चलते आज के समय में पीठ दर्द की समस्या आम है, अधिकतर काम या तो वर्क फ्रॉम होम होता है या डेस्क पर, दिन भर बैठे बैठे बेक पेन होना स्वाभाविक है,

author-image
Divya Sharma
New Update
Yoga day

Credit by (Image gallery)

4 Yoga poses for back pain: कमजोरी और अनियमीत दिनचर्या के चलते आज के समय में पीठ दर्द की समस्या आम है, अधिकतर काम या तो वर्क फ्रॉम होम होता है या डेस्क पर, दिन भर बैठे बैठे back pain होना स्वाभविक है, स्थिर बैठे रहने से हमारी पीठ को नुकसान पहुचता है और ये समस्या आज के समय में हर दूसरे तीसरे व्यक्ति को है बहुत से लोग ऐसी दिनचर्या फोलो करते है, चाहे वह कंप्यूटर के सामने डेस्क पर बैठ कर काम कर रहे हो, या घर में सोफे पे बैठ कर फिल्म देख रहे हो शायद हम महसूस ही नहीं करते की इस तरह की दिनचर्या हमारे पीठ दर्द को बढाती है, योग कई बीमारियों का इलाज है पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए आप इन योगासनों को कर सकते है।

Advertisment

पीठ दर्द से छुटकारा पाने के लिए 4 योगासन 

 1. ताड़ासन 

अगर आप पीठ दर्द से परेशान है तो आप ताड़ासन के जरिए पीठ दर्द से राहत पा सकते हैं, इस आशन को करने के लिए दोनों पैरों के बीच दूरी बनाकर एड़ियों और पंजों पर खड़े हो जाए, फिर हाथों को कमर की सीध में  ऊपर ले जाएं हथेलियां व उंगलियों को मिला ले गर्दन सीधी रखें साथी एड़ियों को ऊपर उठाते हुए शरीर का भार पंजे पर डाल लें और सन्तुलन बनाएं रखें

Advertisment

 2. सेतु बंधासन 

सेतुबंध आसन भी पीठ दर्द से राहत पाने का एक तरीका है, इस आसन को करने के लिए पीठ के बल लेट कर दोनों पैरों की घुटनों को की ओर और पैर को फर्श पर स्पर्श करते हुए हाथों की मदद से शरीर को ऊपर उठाएं अब पीठ पर जांघों को पैर से आसमान में उठाते हुए गहरी सांस लें और  बाहर छोड़ें कुछ देर इस स्थिति को करते रहें।

 3. भुजंगासन 

Advertisment

पीठ दर्द में राहत पाने के लिए योग का भुजंगासन रामबाण इलाज है इसे करने लिए पेट के बल सीधे लेट कर हथेलियां को कंधे के नीचे रखें और फिर उंगलियों को फैलाते हुए छाती को ऊपर खींचे इस अवस्था में कुछ देर रहे और सांस लें।

 4. कोबरा आसान 

इसे करने के लिए एक चटाई पर मुंह के वल लेट जाएं और अपनी हथेलियां को कंधों के पास रखें अपने कूलों को आराम दें और अपने पैरों को एक साथ लाएं अपनी पीठ की सहायता से अपने ऊपरी शरीर को उठाएं अपनी भुजाओं को शरीर का सहारा दें जितना संभव हो सके अपने भुजाओ को सीधा करने का प्रयास करें यह पांच बार दोहराएं।

Yoga योग back pain
Advertisment