PCOS: जानिए पीसीओएस के बारे में 5 तथ्य

डॉक्टरो का कहना ये भी है की ये बीमारी जेनेटिक्स है यानी आपके परिवार में भी कोई पहले से इससे ग्रसित है इसलिए शायद आपको भी ये परेशानी है पीसीओएस होने का दूसरा कारण शरीर में हॉरमोनल इमबलैंस भी होसकता है ।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
PCOS (Pinterest).png

PCOS : जानिए पीसीओएस के बारे में 5 तथ्य। पीसीओएस यानी पोलेसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ये बीमारी जितनी गंभीर है उतनी आम भी और दुनिया भर में कई महिलाएं इससे ग्रसित भी है। डॉक्टरो का कहना ये भी है की ये बीमारी जेनेटिक्स है यानी आपके परिवार में भी कोई पहले से इससे ग्रसित है इसलिए शायद आपको भी ये परेशानी है पीसीओएस होने का दूसरा कारण शरीर में हॉरमोनल इमबलैंस भी होसकता है। आइए आपको पीसीओएस से जुड़े कुछ जानकारियों से अवगत कराते है।

PCOS : जानिए पीसीओएस के बारे में 5 तथ्य

1. रेगुलर पीरियड्स

Advertisment

वैसे तो अनियमित पीरियड्स ही पीसीओएस का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। लेकिन एक त्थय के अनुसार अगर एक महिला इस बीमारी से ग्रसित है तो कई केसेस में उसे रेगुलर पीरियड्स भी आता है। यानी अगर एक महिला को हर महीने पीरियड्स आता है तभी वो पीसीओएस से पीड़ित हो सकती है।

2. जल्दी मसल बिल्ड होना

पीसीओएस होने के कारण एक महिला जल्दी मसल बना सकती है यानी जो महिलाओं को ये सिंड्रोम नहीं है, उनके मुकाबले पीसीओएस से पीड़ित महिला के मसल जल्दी बनेंगे।

3. ठीक से न सो पाना

एक नॉर्मल व्यक्ति के नींद के मुकाबले पीसीओएस से ग्रसित महिलाओं में नींद बार - बार टूटना, दंग से ना सो पाना ज्यादा तर देखा गया है । इस सिंड्रोम से ग्रसित महिलाएं अपने स्लीप साइकिल में भी कई दिक्कतों का सामना करती है। इसलिए आप रेगुलर व्यायाम कर जितना हो सके अपने आप को फिट रखने की कोशिश करे।

4. एंग्जाइटी और डिप्रेशन

Advertisment

अगर आपको पीसीओएस है तो ये होसकता है की किसी दूसरे महिला के मुकाबले आपमें एंग्जाइटी और डिप्रेशन से ग्रसित होने के चांसेज बढ़ जाए। डिप्रेशन भी पीसीओएस का एक लक्षण है । अगर आपको भी ऐसा कुछ महसूस हो रहा है तो एक बार जांच जरूर करा ले।

5. आप प्रेगनेंट हो सकते है

पीसीओएस यानी बांझ पन होना ऐसे कई धारणाएं शायद अपने सुनी होंगी लेकन ये जरूरी नहीं कि अगर आपको पीसीओएस हो जाएं तो आप कभी मां नहीं बन सकती । हां आपको प्रेग्नेंसी में कठिनाई आएगी लेकिन आप प्रेगनेंट हो सकते हो।

PCOS