/hindi/media/media_files/2025/04/01/DrTv82NPbvkH22096dcX.png)
Image: (Freepik )
5 Things About Vagina Which Every Woman Should Know: वजाइना शब्द सुनने या बोलने में आज भी महिलाओं को शर्म महसूस होती है लेकिन ऐसा क्यों? क्या हमें अपने शरीर और उससे जुड़े अहम हिस्सों और उनके बारे में जानना नहीं चाहिए? आज के दौर में टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और अन्य सुविधाएं होने के बाद भी महिलाएं अपने वजाइना और उससे जुड़ी बातों से अंजान हैं और इसी वजह से ज्यादातर महिलाएं कई तरह की गलतफहमियों का शिकार रहती हैं। लेकिन अपने शरीर से जुड़ी जानकारी का होना न केवल आपका आत्मविश्वास बढ़ती हैं बल्कि साफ-सफाई बनाए रखने में भी मदद करती है। आज हम आपको बताएंगे वजाइना से जुड़ी ऐसी ही 5 बातें जो हर महिला को पता होनी चाहिए।
वजाइना के बारे में 5 बातें जो हर महिला को पता होनी चाहिए
क्या वजाइना और वल्वा एक ही हैं?
अक्सर महिलाएं वजाइना और वल्वा को एक ही चीज समझ लेते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वजाइना और बुलवा दोनों ही बिल्कुल अलग होते हैं। वल्वा बाहरी हिस्सा होता है जिसमें लेबिया, क्लिटोरिस और वजाइना का खुला हुआ पार्ट होता है जबकि वजाइना एक मस्कुलर ट्यूब की जैसे होती है जो आपकी यौनी के अंदर की ओर होती है और यूट्रस तक जाती है। बॉडी का अहम हिस्सा होने के बाद भी ज्यादातर महिलाओं को इस बारे में पता नहीं होता इसलिए सही जानकारी होनी आपके लिए जरूरी है क्योंकि इससे आप अपने शरीर को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं।
क्या वजाइना के लिए इंटीमेट वॉश जरूरी है?
आज के समय में कई ऐसे प्रोडक्ट आ चुके हैं जो वजाइना को साफ रखने में मदद करने का दावा करते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं वजाइना को साफ करने के लिए आपको किसी भी तरह के महंगे या नए इंटीमेट वॉश की जरूरत नहीं होती है! वजाइना में सेल्फ-क्लीनिंग सिस्टम होता है जो बैक्टीरिया को वेजाइना से खुद दूर के देता है और हानिकारक कीटाणुओं को बाहर निकालता है। लेकिन वहीं जब हम किसी इंटीमेट वाश या केमिकल वाले साबुन का इस्तेमाल अपने वजाइना को साफ करने के लिए करते हैं तो यह वजाइना के pH बैलेंस को बिगाड़ देता है जिससे संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
क्या मेंस्ट्रुअल कप और टैम्पोन वेजाइना के अंदर खो जाएंगे?
अक्सर जब मेंस्ट्रुअल कप या टैम्पोन के इस्तेमाल करने की बात आती है तो महिलाएं शॉकिंग रिएक्शन देकर एक सवाल जरूर पूछती हैं, "अगर मेंस्ट्रुअल कप या टैम्पोन हमारे वजाइना में ही खो गए या पेट में चले गए तो!" लेकिन आपको यह समझना जरूरी है कि वजाइना का साइज सीमित होती है जो कि सर्विक्स पर जाकर खत्म हो जाता है, जहां से कोई भी चीज आगे नहीं जा सकती है। अगर आपको कभी टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप निकालने में दिक्कत होती है तो पैनिक करने की जगह पहले आराम से बैठें और गहरी सांस लें, फिर धीरे-धीरे उसे बाहर निकालें क्योंकि यह आपके पेट में नहीं जा सकता और आपको वजाइना में ही मिलेगा।
क्या क्लिटोरिस के बारे में आपने जाना?
क्लिटोरिस जो कि बेहद छोटा बटन जैसा दिखता है जो बुलवा के टॉप पर स्थित होता है और इसे महिलाएं अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि क्लिटोरिस में लगभग 8,000 नर्व एंडिंग्स और इरेक्टाइल टिशू होते हैं जो इस छोटे से दिखने वाले क्लिटोरिस को शरीर का सबसे संवेदनशील हिस्सा बनाती हैं। असल में जो हिस्सा हम देखते हैं उसके अलावा भी क्लिटोरिस का एक अंदरूनी हिस्सा होता है जो बड़ा होता है और जब बाहरी हिस्से को छुआ जाता है तो अंदरूनी हिस्सा जिसमें सभी नर्व्स और इरेक्शन टिशू होते हैं, उनमें सेंसिटिविटी बाद जाती है, जिसकी वजह से यह सेक्स के दौरान कई महिलाओं के लिए प्लेजर का अहम हिस्सा भी होता है इसलिए इसके बारे में सही जानकारी होना महिलाओं के लिए जरूरी है ताकि वो अपने शरीर को बेहतर ढंग से समझ सकें।
सेक्स के समय वजाइना से आती है अजीब आवाज!
सेक्स करते समय या उसके बाद वजाइना से एक आवाज आती है जिसकी वजह से महिलाएं कई बार शर्मिंदगी महसूस करती हैं लेकिन यह पूरी तरह से नॉर्मल है और इसमें शर्म महसूस करने जैसी कोई बात नहीं होती। वजाइना में सेक्स के दौरान हवा भर जाती है और जब यह निकलती है इससे "फार्ट" जैसी आवाज आती है लेकिन इसे "क्वीज" बोला जाता है। लेकिन यह कोई समस्या नहीं है जिसपर आप शर्मिंदगी महसूस करें बल्कि एक नॉर्मल शारीरिक प्रतिक्रिया है जिससे परेशान होने की जरूरत नहीं है और आप इस बेसिक जानकारी के बारे में अपने पार्टनर को भी बता सकती हैं।