हमेशा से सुनते आ रहे हैं कि पेड़ पौधों में हमारे स्किन और बालों को सुन्दर और स्वस्थ बनाये रखने की ताक़त होती है। उसी में से एक है एलोवेरा। आजकल हर स्किनकेयर में एलोवेरा जेल को एक खास जगह मिली हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एलोवेरा जेल के हमारे स्किन और बालों पर ऐसा क्या इफ़ेक्ट होता है, जिसके लिए लोग अपने स्किन और हेयर केयर में एलोवेरा जेल का प्रयोग ज्यादा करते हैं ? आइए जाने एलोवेरा जेल के फायदे के बारे में।
एलोवेरा जेल के फायदे :
लम्बे बालों का सपना होगा सच
अगर आप भी लम्बे और घने बालों की शौक़ीन हैं, तो आपके लिए एलोवेरा जेल सबसे बेस्ट ऑप्शन है। आजकल की बिजी लाइफ स्टाइल में लोग अपने बालों की केयर करना तक छोड़ देते हैं। ऐसे में हमें खुद को ग्रूम करने और अपने आप पर ज्यादा फोकस देने आना चाहिए। बालों की स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाने से बालों की मजबूती बढ़ती है, जिसके साथ ही बालों का बेवजह टूटना रुक जाता है।
सर से खुजली भगाता है
अगर आपकी स्कैल्प जल्दी डीहाइड्रेट हो जाती है तो इसके लिए आपको एलोवेरा जेल का सहारा लेना जरुरी हो जाता है। एलोवेरा अपनी एंटी-इन्फ्लैमटरी गुणों की वजह से स्कैल्प की साली की खुजली को ख़त्म करता है।
डैंड्रफ से पाएं छुटकारा
डैंड्रफ असल में बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन से बालों की ग्रोथ को कम कर देता है। इसलिए लोग अक्सर बाल धुलने से 15 से 20 मिनट पहले अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से एलोवेरा लगाते हैं।
बाल बनेंगे मज़बूत
बालों में हो रही कमज़ोरी का कारण बेकार खान-पान भी सकता है। इसीलिए कोशिश करें कि अपनी एक डाइट चार्ट तैयार करें करें जिन में बालों और स्किन के लिए उपयोग में आने वाली तमाम प्रोडक्ट्स का समय-समय पर ध्यान दें। एलोवेरा में विटामिन सी होता है जो हमारे स्किन के लिए तो अच्छा है ही साथ ही हमारे बालों के लिए भी बहुत लाभकारी होता है।