Advertisment

Parenting Tips: पैरेंट्स बच्चों को बीमारियों से ऐसे बचाएं

जब आपका बच्चा बीमार हो तो यह जानना बेहद जरूरी है कि उसे कैसे आराम दिया जाए खासकर अगर बच्चा छोटा है तो यहां कुछ सुधार सुझाव दिए गए है जिससे बच्चों को बीमारियों से बचाया जा सकता है।

author-image
Divya Sharma
New Update
Parenting tips

To protect children from diseases, parents can take these precautions: आज के समय में जहां प्रदूषण कदम कदम पर है वहां पर बच्चों के लिए बीमारियां पैदा होना आम बात हो गई है, ऐसे में कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए हम बच्चों को बीमारियों से दूर रख सकते हैं, जब आपका बच्चा बीमार हो तो यह जानना बेहद जरूरी है कि उसे कैसे आराम दिया जाए खासकर अगर बच्चा छोटा है तो यहां कुछ सुधार सुझाव दिए गए है, जिन्हें अपनी दिनचर्या में ढाला जा सकता है और बच्चों को बिमारियों से बचाया जा सकता है, आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में जो इस प्रकार हैं।

Advertisment

पैरेंट्स बच्चों को बीमारियों से ऐसे बचाएं

1. गंदे पानी में खेलने से बच्चे को रोके 

बच्चों को गंदे पानी में और गंदी जगह पर खेलने से रोकें जिससे डेंगू मलेरिया जैसे संक्रमण होने के खतरे से आप अपने बच्चों को बचा सकते है, बच्चों को समय समय पर संक्रमण से दूर रहने की सलाह देते रहें।

Advertisment

 2. पौष्टिक आहार दे 

आप अपने बच्चों को जितना हो सके पौष्टिक आहार दे जंक फूड और ऑयली चीजों को खाने से बच्चे को रोकें, अच्छा आहार अच्छी सेहत का अच्छा उपाय है, बच्चों को आहार में हेल्थी चीजें खिलाए जैसे कि ड्राई फ्रूट्स, फ्रूट्स, दालें हरे पत्तेदार सब्जियां आदि।

 3. टीकाकरण करवाए 

Advertisment

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए उसे समय-समय पर उनका टीकाकरण करवाए जब बच्चा नवजात होता है तब से ही उसके टीकाकरण की अवधि पर उसे टीकाकरण करवाए, बड़ी बीमारियों को रोकने के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि समय से बच्चे का टीकारण हो। 

4. समय पर इलाज करवाएं 

किसी भी तरह की बीमारी का बढ़ जाना एक खतरे का संकेत है इसलिए बीमारी के थोड़े से भी संकेत दिखे तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, समय पर इलाज लेने से बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है।

Advertisment

 5. मच्छरों से सावधानी बरतें 

डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां मच्छरों से ही पैदा होती है इसलिए हो सके तो अपने बच्चों के लिए मच्छरों से सावधानी बरतें इसके लिए ऑलआउट या ओटोमास का प्रयोग कर सकतें हैं, और जहां अधिक मच्छर हो वहा जाने से बच्चों को रोकें।

parents Children Care And Parenting
Advertisment