Avoid these Hair Removals it can be risk of Cancer हेयरलेस बॉडी आजकल के ट्रेंड में है, हर महिला वैक्स या लेजर से अपने शरीर के नेचुरल हेयर्स को हटाना चाहती है। ताकि वह क्लीन दिखाई दे पर हेयर्स की भी बॉडी में एक अपनी जरूरत होती है यह हमें सूरज की हार्मफुल UV Rays से बचाता है और यह स्कीन में होने वाली इरिटेशन को भी काम करता है। हालांकि यह सबकी अपनी चॉइस है की बॉडी हेयर्स हटाने हैं या नहीं, पर मार्केट में बहुत से हेयर रिमूवर अल्टरनेटिव्स आते हैं, पर इन सबको बहुत समझदारी के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। इनमें बहुत सारे टॉक्सिक और हानिकारक केमिकल्स होते हैं जो कि हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकते हैं जैसे बॉडी हेयर रिमूवल क्रीम और फोम में टॉक और एस्बेस्टस केमिकल पाया जाता है। जो कि कैंसर का कारण बन सकता है। आईए जानते हैं कि यह बॉडी हेयर रिमूवल अल्टरनेटिव्स कैसे नुकसान पहुंचा सकते हैं।
न अपनाएं यह बॉडी हेयर रिमूवर का तरीके हो सकता है कैंसर का खतरा
1. Irritation
हार्ष केमिकल से बना यह बॉडी हेयर रिमूवल क्रीम स्किन को इरिटेट कर सकता है और साइड इफेक्ट्स भी दे सकता है। इसमें हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं जो की बॉडी के लिए बहुत टॉक्सिक होते हैं।
2. Burning
बॉडी हेयर रिमूवल में पाए जाने वाले हार्ष केमिकल्स स्कीन में फर्स्ट, सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न दे सकते हैं। इन सब हेयर रिमूवल क्रीम्स को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना चाहिए। जिससे साइड इफेक्ट का खतरा कम हो जाता है।
3. Allergic reaction
हार्ष केमिकल स्क्रीन में एलर्जिक रिएक्शन दे सकता है, जैसे की इरिटेशन, इचीनेस या inflammation भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में बर्फ का इस्तेमाल करें और किसी भी हेयर रिमूवल क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले उसके इनग्रेडिएंट को चेक कर ले।
4. Pigmentation
हेयर रिमूवल क्रीम्स का यह बहुत ही बड़ा साइड इफेक्ट होता है। लंबे समय तक यह क्रीम इस्तेमाल करने से शरीर में पिगमेंटेशन और अनइवन स्किन की शिकायत भी हो सकती है। इससे इन ग्रोन हेयर भी हो सकते हैं।
5. Redness and rashes
एलर्जिक रिएक्शन होने पर रेडनेस और रैशेज का खतरा होता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह ले, ताकि यह ज्यादा ना बढ़े। मार्केट में बहुत से हेयर रिमूवल अल्टरनेटिव्स है जो की साइड इफेक्ट नहीं देते । उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।