Multani Mitti: गर्मी में मुल्तानी मिटटी इस्तेमाल करने के फायदे

गर्मी के कारण फेस पर कई तरह के एक्ने होने की समस्या सामने आती है। यह एक्ने आपके बॉडी की गर्मी के कारण भी हो सकते है। गर्मियों में अधिकतर लोग इस समस्या से परेशान होते हैं। जानें इससे कैसे निपटा जाए इस हैल्थ ब्लॉग में-

author-image
Vaishali Garg
New Update
Facial

Multani mitti face pack

Multani Mitti: गर्मी के मौसम में अक्सर फेस पर, टैनिंग और फेस प्रोब्लेम्स होने लगती है। सूरज से निकलने वाली युवी रेज़ स्किन के लिए हानिकारक होती है। यह स्किन प्रॉब्लम से लेकर स्किन कैंसर तक का कारण बन सकती है। बिना हीट प्रोटेक्शन जैसे सनस्क्रीम और टोनर का बिना इस्तेमाल किए धुप में जाने से स्किन को नुक्सान होता है। ऐसे में अगर आपकी स्किन धुप की वजह से डल या टेन हो गयी है तो मुल्तानी मिटटी इन प्रोब्लेम्स को ख़त्म करने में आपकी मदद कर सकती है। मुल्तानी मिटटी के अंदर स्किन कूलिंग ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो स्किन को ठंडक पहुचाने में मदद करते है। यह स्किन के लिए एंटीऑक्सिडेंट्स का काम भी करती है जो स्किन के एक्ने को ख़त्म करने में हेल्प करती है।

गर्मी में मुल्तानी मिटटी को इस्तेमाल करने के फायदे

1. टैनिंग हटाती है

Advertisment

गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिटटी के इस्तेमाल से टैनिंग दूर होती है। हालकि, मुल्तानी मिटटी किसी भी सीजन में इस्तेमाल की जा सकती है लेकिन गर्मी में इसका इस्तेमाल करना अधिक फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिटटी के इस्तेमाल से बर्न हुई स्किन की परत हटने लगती है और वापिस आपके नेचुरल कलर में वापिस आजाती है।

2. एक्ने ख़त्म करती है

गर्मी के कारण फेस पर कई तरह के एक्ने होने की समस्या सामने आती है यह एक्ने आपके बॉडी की गर्मी के कारण भी हो सकते है और धुप की हानिकारक युवी रेज़ के कारण भी होते है। मुल्तानी मिटटी फेस पर लगाने से आपकी स्किन को ठंडक पहुँचती है जो एक्ने जैसे प्रॉब्लम से राहत दिलाती है।

3. स्किन को ठंडा रखती है 

मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल स्किन के लिए की तरह से फायदेमंद होता है। यह आपकी स्किन से टैनिंग के साथ साथ उसे ठंडा भी रखता है जिससे बॉडी से निकलने वाली हीट की वजह से आपके फेस पर ऑइल और एक्ने होने की समस्या नहीं होती। 

4. रंगत निखरती है 

Advertisment

गर्मी के मौसम में मुल्तानी मिटटी का प्रॉपर इस्तेमाल करने से आपकी स्किन क्लीन और फेयर होने लगती है। रॉ मिल्क के साथ मुल्तानी मिटटी ऐड करके लगाने से फेस से कालापन दूर होता है और रंग साफ़ होने लगता है इसके अंदर मौजूद एंटीऑक्सीडेंट फेस को फ्रेश रखते है।

5. एंटीएजिंग का काम करती है

मुल्तानी मिटटी के अंदर गुलाबजल डालकर लगाने से फेस की स्किन टाइट होती है जो ऐज के साथ साथ होने वाली फाइन लाइन्स से भी छुटकारा दिलाती है। यह समय से पहले होने वाली झुर्रियों को आने से भी रोकती है।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

Multani Mitti skin एक्ने