Advertisment

Bikini Shaving Tips: बिकनी लाइन को ट्रिम या शेव करने का सही तरीका

कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको प्यूबिक एरिया के बाल हटाने समय में किसी प्रकार का दर्द , सूजन का अनुभव नहीं होगा। आइए इस हैल्थ ब्लॉग के माध्यम से जानें-

author-image
Amrita Kumari
New Update
Pubic hair

Bikini Shaving Tips

Bikini Shaving Tips: महिलाओं को अक्सर अपने प्यूबिक एरिया की साफ सफाई पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि यह महिलाओं के शरीर का संवेदनशील हिस्सा में से एक है। यह महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है की वह अपने प्यूबिक एरिया को हमेशा साफ-सुथरा रखें क्योंकि उसमें बहुत ही जल्दी इंफेक्शन हो सकता है। इसलिए आप उस एरिया को हमेशा साफ सुथरा रखें। बहुत सारी महिलाएं वहां क्रीम, रेजर या किसी अन्य वस्तु का प्रयोग करके अपने प्यूबिक हेयर को हटाती है।

Advertisment

प्यूबिक हेयर को हटाने के समय हमें विशेष रूप से यह बात को ध्यान रखना चाहिए कि इसे हटाने में हमें किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही। जैसे की जलन, खुजली, रेडनेस इत्यादि। अगर ऐसा हो रहा है तो हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे टिप्स जिससे आपको किसी प्रकार का दर्द, सूजन का अनुभव नहीं होगा।



Advertisment

5 Basic Bikini Shaving Tips-

1.सही बिकनी सेविंग टूल चुनें 

हमें अपनी बिकनी एरिया के हेयर्स को हटाने के समय विशेष रूप से यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जिस टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सही है कि नहीं जैसे कि कुछ महिलाओं के बाल बहुत बड़े होते है, तो उनको हमेशा ट्रिमर से उसको पहले हटाना चाहिए। उसके बाद ही वहां किसी प्रकार के क्रीम लगाना चाहिए और फिर उसको पूरी तरह से साफ करना चाहिए।

Advertisment

2.त्वचा को हाइड्रेट करें

अपनी प्यूबिक एरिया के बाल को हटाने से पहले वहां उसे थोड़े गुनगुने पानी से धो लें और फिर 5 मिनट तक छोड़ दें। ऐसा करने से वहां का एरिया बहुत ही जल्दी हाइड्रेट हो जाता है और प्यूबिक एरिया के बाल को हटाने में इससे बहुत ही ज्यादा मदद मिलता है ।

3.शेविंग जेल का करें इस्तेमाल

Advertisment

प्यूबिक एरिया के हेयर को हटाने के समय यह विशेष रुप से ध्यान में रखना चाहिए कि हम सेविंग जेल का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। अगर हम वहां पर शेविंग जेल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें किसी प्रकार का जलन या दर्द सूजन का अनुभव नहीं होगा। अगर हम डायरेक्ट रेजर का इस्तेमाल करके वहां के हेयर को हटा रहे हैं तो हमें दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमेशा जेल का प्रयोग करके ही बाल को हटाना चाहिए।

4.बालों के दिशा में शेव करें

जब कभी हम अपने प्यूबिक एरिया के बालों को हटाते हैं तो यह बात को हमें विशेष रुप से ध्यान से रखना चाहिए कि किस तरफ से बालों की ग्रोथ है। हमें उसी तरफ से बालों को हटाना चाहिए। इससे हमें बालों को पूरी तरह से हटाने में मदद मिलती है और वहां पर दोबारा उसी समय रेजर का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि एक ही क्षेत्र में अगर हम बार-बार रेजर का उपयोग करेंगे तो हो सकता की वहां पर दर्द का अनुभव हो। इसलिए हमें इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि बालों की ग्रोथ किस तरफ से हो रहा है

Advertisment

5.टूल्स को नियमित रूप से बदलें

हमें अपनी प्यूबिक एरिया के बालों को हटाने के समय यह विशेष रुप से ध्यान में रखना चाहिए कि हम अपने टूल्स को नियमित रूप से बदल रहे हैं या नहीं क्योंकि ऐसा नहीं करने से हमें बहुत तरह के संक्रमण का भी सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमें चार या पांच बार शेव करने के बाद अपने शेविंग टूल्स को हमेशा प्राप्त करना चाहिए और यदि हम ट्रिमर का उपयोग कर रहे हैं तो हमें उसे नियमित रूप से रखना चाहिए ताकि हमें किसी प्रकार का संक्रमण का सामना न करना पड़े।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

प्यूबिक
Advertisment