Vaginal Discharge: वजाइना से ब्लैक डिस्चार्ज हो सकता है खतरनाक

author-image
Swati Bundela
New Update
vagina

क्या आपके वजाइना से हो रहा है अचानक से ब्लैक डिस्चार्ज। अगर आपको भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इस बात को इग्नोर न करें। बल्कि तुरंत ही डॉक्टर को दिखाएं। ब्‍लैक वेजाइना डिस्‍चार्ज खतरनाक लग सकता है, लेकिन यह हमेशा चिंता का कारण नहीं होता है। आप इस कलर को अपने पूरे पीरियड्स के दौरान भी देख सकती हैं, आमतौर पर आपके रेगुलर पीरियड्स के समय के आसपास।

वजाइना में इन्फेक्शन 

Advertisment

ब्लैक डिस्चार्ज इस बात का संकेत हो सकता है कि आपकी वेजाइना में कोई वस्तु फंस गई है।समय के साथ, वस्तु आपकी वेजाइना की परत को परेशान करती है और संक्रमण का कारण बन सकती है।

अगर आपको अपने पीरियड्स से पहले ब्लैक स्पॉटिंग दिखाई देती है, तो यह आपके पिछले पीरियड्स से बचा हुआ ब्‍लड भी हो सकता है।

सर्वाइकल कैंसर का संकेत 

दुर्लभ मामलों में, ब्‍लैक डिस्‍चार्ज सर्वाइकल कैंसर का संकेत हो सकता है। हालांकि बहुत सी महिलाओं में कोई लक्षण नहीं होते हैं, पीरियड्स के बीच या सेक्स के बाद अनियमित ब्‍लीडिंग आक्रामक कैंसर का सबसे आम संकेत है। 

Advertisment

ब्लैक डिस्चार्ज आपके पीरियड्स का हिस्सा हो सकता है और इसके लिए किसी विशेष उपचार की आवश्यकता नहीं होती है। जब डिस्चार्ज हैवी हो और बुखार, दर्द या दुर्गंध जैसे अन्य लक्षणों के साथ हो, तो डॉक्टर को दिखाना एक अच्छा विचार है।

आपके पीरियड्स की शुरुआत और अंत में ब्लैक डिस्चार्ज आमतौर पर चिंता का कारण नहीं होता है।

डॉक्टर की सलाह है जरूरी 

एक सामान्य पीरियड्स 3 से 10 दिनों तक कहीं भी रह सकते हैं और हर 3 से 6 हफ्ते में हो सकते हैं। पीरियड्स हर महीने अलग-अलग हो सकते हैं। इस सामान्य समय सीमा के बाहर ब्‍लीडिंग या ब्‍लैक डिस्‍चार्ज देखना अनियमित माना जाता है और इस पर डॉक्टर से बात की जानी चाहिए।

Advertisment

यदि आप प्रेग्‍नेंट हैं या आपने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है, तो यदि आपको ब्‍लैक डिस्‍चार्ज दिखाई दे तो डॉक्टर से संपर्क करें।

यदि आपको मेनोपॉज की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन आपको ब्लैक डिस्चार्ज या अन्य अप्रत्याशित ब्‍लीडिंग का अनुभव होना शुरू हो गया है, तो आपको किसी अच्‍छे डॉक्‍टर को दिखाना चाहिए।

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी)

गोनोरिया या क्लैमाइडिया जैसे सेक्‍सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन (एसटीआई), ब्‍लीडिंग और असामान्य डिस्‍चार्ज का कारण बन सकते हैं। ब्लैक डिस्चार्ज का मतलब यह हो सकता है कि पुराना ब्‍लड वेजाइनल या वेजाइनल कैनल को छोड़ रहा है। बदबू के साथ किसी भी रंग का हैवी वेजाइनल डिस्‍चार्ज भी इन संक्रमणों का एक लक्षण है।

सर्वाइकल कैंसर