Advertisment

Bhringraj Benefits For Hairs: भृंगराज से पाएं बालों की इन समस्याओं से छुटकारा

author-image
Swati Bundela
New Update
brangraj benefits for hairs

आज कल की भागदौड़ वाली लाइफ में हम अपने बालों की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाते। जिससे हमारे बाल ड्राई डल हो जाते है। आज हम आप को  बताएंगे आयुर्वेद की ऐसे उपादान जिसे आपके बाल घने, चमकदार और तंदुरुस्त हो जाएंगे। हम बात कर रहे है भृंगराज की जो बालों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम जैसे बहुत से तत्व है।

Advertisment

केशराज आयुर्वेदिक जड़ी बूटी - 

भृंगराज को केशराज भी कहा जाता है।यह एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जो आपके बालों को बहुत सारे पोषक तत्व देती है और रूसी, सूखापन जैसी समस्याओं को दूर करती है जिससे बल मज़बूत बनते है।भृंगराज एक ऐसी हर्ब जो सूरजमुखी परिवार से है और भारत, थाईलैंड और ब्राज़ील जैसे क्षेत्रों में पाई जाती है।

बालों की ग्रोथ में मदद करता है

Advertisment

भृंगराज तेल इस्तेमाल करने से खून का दौरा बालों की जड़ो में तेज होता है जिससे बालों का विकास होता है। हफ़्ते में 2 बार भृंगराज तेल को बालों में अच्छी तरह मसॉज़ करनी है इससे आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे।

बाल झड़ने से बचाता है

आज कल स्ट्रेस के कारण हमारे बाल बहुत झरने लगे है। भृंगराज तेल आपके दिमाग़ को शांत और चिंता दूर करने में मदद करता है। यह जड़ी बूटी तत्वों से भरी होने के कारण आपके बालों को मजबूर बनाती है जिससे आपके बाल कम टूटते है।

Advertisment

बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते

भृंगराज में ऐसे दो सक्रिय हरीतकी और जटामांसी होते हैं जो दो जो बालों का नैचरल रंग बनाने में मदद करते है।इससे बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते।अगर आप अपने बालों को जल्दी सफ़ेद नहीं होने देना चाहते तों नियमित रूप से आँवला तेल का इस्तेमाल भृंगराज से करें।

बालों को पोषण देता है

Advertisment

भृंगराज तेल बालों की जड़ो में रक्त का प्रवाह तेज करता है जिससे आपके बालों को पोषण मिलता और बल घने रहते है और इनमें चमक भी आती है।

स्कैल्प में इन्फ़ेक्शन को ठीक करता है

भृंगराज तेल अंटी-बैक्टीरीयल होता है जिससे वह स्कैल्प में इन्फ़ेक्शन से हमें बचाता है।इसके अलावा तेल को नियमित रूप से यूज़ करने सोरीयसिस बैक्टीरीयल इन्फ़ेक्शन, टिनिया इन्फ़ेक्शन आदि ठीक होते है।

अगर आप इस जड़ी बूटी अपने बालों में लगाएँगे तो इससे आपके बालों में कभी भी पोशक तत्वों की कमीं नही होगी।तेल के अलावा आप भृंगराज के तत्वों वाला शैम्पू भी यूज़ कर सकते है।

Brangraj Benefits
Advertisment