क्या वाकई में Tampon और Mentrual Cup से विर्जिनिटी लॉस का है खतरा?

author-image
New Update
What Is Tampon

मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट्स में जब भी बात होती है टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप की तब हमेशा ही लोग डरते हैं। टैम्पोन का इस्तेमाल करने से कुंवारी लड़कियां क्यों परेशान होती हैं और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है ये जान लीजिए। मार्केट में बहुत से मेंस्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिन्हें लेकर महिलाओं और लड़कियों के मन में संकोच रहता है। इसमें सबसे ज्यादा तो टैम्पोन और मेन्स्ट्रुअल कप को लेकर समस्या होती है। 

क्या वाकई में Tampon और Mentrual Cup से विर्जिनिटी लॉस का है खतरा? 

Advertisment

अधिकतर कुंवारी लड़कियों को टैम्पोन का इस्तेमाल करना अच्छा नहीं लगता है। उनके हिसाब से इसे इस्तेमाल करना वर्जिनिटी तोड़ने की तरह है। पर क्या वाकई ऐसा होता है? आज हम इसके बारें में जानेंगे- 

इसका सीधा सा कारण ये है कि लड़कियों को डर लगता है कि इसकी वजह से वर्जिनिटी को खतरा होता है जबकि टैम्पोन से जुड़ा सबसे बड़ा मिथक यही है। इससे वर्जिनिटी को कोई खतरा नहीं होता है। फैक्ट ये है कि टैम्पोन सिर्फ पीरियड प्रोटेक्शन का एक तरीका है जो हाइमन पर असर नहीं डालता है। अधिकतर लड़कियों को लगता है कि वेजाइनल ओपनिंग में टैम्पोन का इस्तेमाल करने से इसपर फर्क पड़ता है, लेकिन असल मायने में ये इतना छोटा होता है कि ये सिर्फ वेजाइनल ओपनिंग में फिट हो सकता है। 

फैक्ट तो यह है कि आपका हाइमन; शेप, हेल्थ, साइज, फिजिकल एक्टिविटी आदि के कारण भी टूट सकता है जिसका सेक्स से कोई लेना देना भी ना हो। पर टैम्पोन्स से ऐसा होना बहुत हद तक मुमकिन नहीं है। 

टैम्पोन इस्तेमाल करने का सही तरीका 

Advertisment

आपको कौन सा मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट इस्तेमाल करना है ये आपकी अपनी च्वाइस हो सकती है और इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सुविधा का ध्यान रखें। टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम टैम्पोन के गलत इस्तेमाल से हो सकता है और ये जरूरी है कि आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करें।  

आपको ये ध्यान रखना होगा कि आप सभी इंस्ट्रक्शन्स को ठीक से फॉलो करें और जो भी पैकेट में लिखा है उसका ध्यान रखें। अगर आपने टैम्पोन का इस्तेमाल नहीं किया है इसके पहले तो पहली बार के लिए वीडियो देखकर ही ट्राई करें। ध्यान रखें ये वेजाइनल इरिटेशन पैदा कर सकता है इसलिए इसे सिर्फ पीरियड्स में ही इस्तेमाल करें। टैम्पोन आपको लंबे समय के लिए प्रोटेक्शन दे सकता है और इसलिए ये जरूरी है कि आप उसका ध्यान दें। 

ज्यादा प्रॉब्लम होने पर डॉक्टर की सलाह लें 

अगर आपको अचानक बुखार आता है या अगर अचानक चक्कर या उल्टी होती है, तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। स्किन में रैश या सनबर्न आदि की समस्या बिना किसी वजह से दिखने लगती है या डायरिया होने लगता है तो डॉक्टर से बात करें। 

Tampon Virginity