Can Contraceptive Pills Hamper Your Relationship: कंट्रासेप्टिव पिल्स को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे मिथ और गलत फहमिया हैं जो कि दूर होना बहुत ज़रूरी है साथ ही साथ सही जानकारी प्राप्त करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कंट्रासेप्टिव पिल्स के बारें में कईं सारी ऐसी बातें भी हैं जो एक बार में सुनने पर भरोसा करने लायक नहीं होते जैसे की क्या आप जानतें थे कि इन पिल्स को खाने से महिलाओं को अपने पार्टनर के प्रति जो अट्रैक्शन होता है वो एफेक्ट होता है। इन पिल्स का असर आपके रिलेशनशिप्स पर लम्बे समय के लिए पर सकता है। इसका सेवन करने वाली महिला के अंदर अपने पार्टनर के लिए इमोशंस फ्लक्चुएट कर सकतें हैं। लैबोरेटरी स्टडीज से ऐसा पता चला है कि यह असर असली होता है और इससे आपका रिश्ता कमज़ोर भी हो सकता है लॉन्गर रन के लिए। स्टडीज के मुताबिक इन पिल्स को लेने वाले महिलां, कम मैस्कुलिन लड़कों या पुरुषों से आकर्षित होतीं हैं। हालाकि यह सिर्फ एक साइंटिफिक स्टडी है, लेकिन इससे लड़कियों के पुरुषों में टेस्ट बदलने की बात काफी सामान्य है। आइये इस ब्लॉग में पढ़े की क्या कंट्रासेप्टिव पिल्स का असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है?
क्या कंट्रासेप्टिव पिल्स का असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है?
कंट्रासेप्टिव पिल्स आपके होर्मोनेस के साथ काफी छेर-छाड़ करता है जिससे ऐसे बदलाव आते रहतें हैं। इन पिल्स से महिला का ओवुलेशन रुकता है, जो कि महिलाओं के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का सबसे ज़रूरी कार्य होता है और यह बंद होने के कारन आपका आपके पार्टनर के साथ कुछ ऐसे परेशानियां ज़रूर हो सकती हैं।
अगर आप खुद मन लगा कर चाहें तो आप दोनों मिलकर ऐसे समय से बाहर निकल सकतें हैं। यह बात सुनकर अक्सर लोग अपने रिश्तों पर हार मान जातें हैं लेकिन अगर आप अपने पार्टनर को लेकर पक्कें हैं तो इन परेशानी को आसानी से सॉर्ट किया जा सकता है जैसे कि उस महिला को अच्छा समय व्यतीत करवायें और कंट्रासेप्शन के लिया कोई और तरीका भी आज़मा सकतें हैं जो कि चीज़ों और परस्तिथिओं को इससे सेफ बनाएं।
Disclaimer: "इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।"