Advertisment

क्या मॉनसून में बढ़ सकता है कोरोना, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

author-image
Swati Bundela
New Update

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मॉनसून आ चूका है और इसके साथ ही वायरल, बुखार, सर्दी-खासी जैसी छोटी-मोटी बीमारियां भी साथ में आयी हैं। लेकिन मॉनसून के आने से देश में ककोरोना के केसेस बढ़ते नज़र आएं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मॉनसून से कोरोना केसेस और भी  बढ़ेंगे? कई एक्सपर्ट्स और विशेषज्ञों का मानना है कि मॉनसून के मौसम में बारिश में फ्लू और वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में कोरोना केसेस में लगातार इजाफा संकट की बात हो सकती है।   

Advertisment

क्या मॉनसून में बढ़ सकता है कोरोना, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय 

एक्सपर्ट्स का मानना है कि बारिश के मौसम में आमतौर पर बरसात का पानी, जगह जगह कीचड़ और गन्दगी से वायरल होने का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मॉनसून की दस्तक से अचानक ही कोरोना फैलने लगे या बढ़ने लगे। हा यह बात ध्यान देने की है कि मॉनसून में अपने घर के आस-पास गंदगी या बारिश का पानी जमा न होने दे। इससे डेंगू होने का खतरा रहता है।  

अब पहले कि तरह नहीं बढ़ेंगे कोविड केसेस 

Advertisment

एक्सपर्ट्स की राय में अब कोविड के केसेस पहले की तरह तेज़ी से नहीं बढ़ेंगे। हालाँकि एक दो केसेस तो फिर भी बने रहेंगे लेकिन इस मौसम में वायरल और सर्दी-खांसी से खुद को बचा कर रखना ज्यादा जरुरी हो जाता है। इसीलिए खुद पर ध्यान दे और अपने आस पास की साफ़-सफाई का भी खास ख़याल रखें। 

अपनी इम्युनिटी का रखें खास ख्याल 

मॉनसून में वायरल होने के क्चनेस बढ़ जाते है, गन्दगी से मच्चर पनपते हैं और डेंगू मलेरिआ जैसी बीमारियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में यह मौसम है अपनी इम्युनिटी को बढ़ने का। खुद को कमजोर न पड़ने दें। प्लेटलेट्स डाउन होने और खून की कमी से आप गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। गौरतलब है कि इस मौसम में भी सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें। इससे आप वायरल से बचे रहेंगे।  

कोरोनावायरस से बचाव monsoon
Advertisment