Can IVF Be Successful In PCOD? पीसीओडी बेहद आम हार्मोनल बीमारी है, जो प्रजनन उम्र वाली हर पांच में से एक महिला में देखने को मिलती है। इसमें अंडाशय के सही तौर पर कार्य करने की क्षमता प्रभावित हो जाती है। जिस कारण इससे ग्रसित महिलाओं को इनफर्टिलिटी की समस्या होती है। इसके कारण पीरियड्स नियमित तौर पर नहीं होते हैं। कई कपल्स आजकल इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने के लिए आईवीएफ का सहारा लेते हैं। जो कि प्रजनन क्षमता को बढ़ावा देने के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता, लेकिन यदि कोई महिला पीसीओडी से पीड़ित है तो ऐसी स्थिति में आईवीएफ की सफलता दर कम हो जाती है।
पीसीओडी में क्या IVF सफल हो सकता है?
आमतौर पर पीसीओडी में आईवीएफ की सफलता दर कम हो जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे पीड़ित महिलाएं मां नहीं बन सकती हैं। ऐसे में आप किसी डॉक्टर को दिखाएं। जिसकी सलाह के मुताबिक पीसीओडी में आईवीएफ के सफल होने का चांसेस बढ़ाए जा सकते हैं। इसमें चांसेस कम होते हैं, क्योंकि पीसीओडी में हार्मोनल बदलाव के कारण ओव्यूलेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। जिस कारण आईवीएफ ट्रीटमेंट में दी गई दवाई और इंजेक्शन प्रभावी तौर पर कार्य नहीं कर पाते हैं। इसके पीछे वजह फीमेल एग की क्वालिटी का खराब होना होता है। कई महिलाओं में इस दौरान ट्रीटमेंट करने से मिसकैरेज भी हो जाता है, इसलिए आप किसी डॉक्टर की सलाह से पीसीओडी को संतुलित कर आईवीएफ के सफल होने के चांसेस को बढ़ा सकते हैं।
कैसे करें IVF में पीसीओडी को कंट्रोल?
- इस दौरान पर्याप्त मात्रा में नींद लें और आराम करें।
- डॉक्टर के बताए अनुसार दवाई लें।
- ट्रीटमेंट के दौरान नियमित रूप से व्यायाम करें, जो आपके शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ मानसिक हेल्थ को भी सुधारता है। इसके लिए आप स्विमिंग, वॉकिंग जैसे व्यायाम करें ताकि पीसीओडी के लक्षण में सुधार आ पाएं।
- खान-पान का पीसीओडी में खास ध्यान रखें, इसके लिए आप हेल्दी डाइट फॉलो करें। जो आपके वेट को मेंटेन करने के साथ ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है।
- अपने डाइट में कोशिश करें कि हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन और पौष्टिक अनाजों को शामिल करें। जो पीसीओडी प्रक्रिया को कम करने में मदद करता है।
- भूलकर भी इस दौरान तनाव न लें। तनाव से खुद को दूर रखने के लिए प्रतिदिन मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग जैसी एक्सरसाइज करें, जो आपको पॉजिटिव रखता है।
- पीसीओडी में IVF के जरिए प्रेग्नेंट होने के लिए विटामिन डी का लेवल नॉर्मल रखें।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।