Advertisment

Urine Problem: महिला में यूरिन की समस्या बढ़ने के कारण

महिलाओं में आज के समय में यूरिन इन्फेक्शन एक काम समस्याएं कई बार यह समस्या पर भी जाती है। यूरिन इन्फेक्शन तब उत्पन्न होता है जब बैक्टीरिया का इंफेक्शन पेशाब में तेजी से बढ़ता है,

author-image
Divya Sharma
New Update
Urine Infection

File Image

Causes of increased urine problem in women: महिलाओं में आज के समय में यूरिन इन्फेक्शन एक काम समस्याएं कई बार यह समस्या पर भी जाती है यूरिन इन्फेक्शन तब उत्पन्न होता है जब बैक्टीरिया का इंफेक्शन पेशाब में तेजी से बढ़ता है मूत्र में इंफेक्शन के कारण आपको असहनीय पीड़ा हो सकते हैं संक्रमण के कई गंभीर समस्याएं होती है यह संक्रमण अधिक बढ़ जाता है तो न केवल यह आपकी हेल्प पर आपकी किडनी पर भी प्रभाव डालता है इससे आपके जीवन के लिए खतरा हो सकता है आईए जानते हैं कि महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन के बढ़ने के कारण क्या है।

Advertisment

महिला में यूरिन की समस्या बढ़ने के कारण

 1. मूत्राशय में संक्रमण 

कई बार मूत्राशय में संक्रमण होने की वजह से आपको यूरिन इन्फेक्शन का खतरा पड़ जाता है ब्लैडर से पेशाब को शरीर से बाहर ले जाने वाली नदी में कोई जीवाणु नहीं होता यह संक्रमण पैदा करने के लिए बहुत कम होता है हालांकि कोई भी हिस्सा संक्रमित हो सकता है यूरिनरी ट्रैक्ट में कहीं भी संक्रमण हो सकता है।

Advertisment

2. पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों में कमजोरी 

तनाव से जुड़ा मूत्र संयम पेल्विक फ्लोर की कमजोरी मांसपेशियों के कारण भी होता है यह समस्या है जिसकी वजह से महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है।

 3. एस्ट्रोजन की कमी 

Advertisment

एस्ट्रोजेनिक हार्मोन से जो राजोनिवृति के दौरान इस हार्मोन का स्तर कम हो जाता है चीन में मांसपेशियों की टोन कम होती है और संवेदनशील और चिड़चिड़ापन बढ़ता है।

 4. धूम्रपान 

कई बार धूम्रपान करने से भी यूरिन इन्फेक्शन की समस्या बढ़ जाती है और इससे कई तरह की बीमारियां भी पैदा होने लगते हैं। धूम्रपान से फेफड़ों की समस्या बड़ती है और महिलाओं के लिए और कई तरीके बीमारियों को जन्म देती है।

Advertisment

5. हाइजीन का ध्यान ना रखना 

यूरिन इन्फेक्शन के बढ़ने का एक बड़ा कारण है कि हाइजीन का ध्यान ना रख पाना कई बार कुछ महिलाएं अपनी प्राइवेट पार्ट्स को हाइजीन नहीं रख पाती है जिसकी वजह से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा हो सके तो अपने प्राइवेट पार्ट्स को साफ सुथरा रखें हाइजेनिक रखें।

Women health यूरिन इन्फेशन यूरिन इन्फेक्शन india women health
Advertisment