Advertisment

Condom Myths: कंडोम से जुड़ी कुछ बातें जो वास्तव में है सिर्फ मिथ्या

लोगों का मानना हैं कि सेक्स के टाइम कंडोम का यूज़ आपके हेल्थ पर बुरा असर डालता है। कुछ लोग इसका उपयोग करना गलत समझते है उनका कहना है की इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य जोखिम या कैंसर भी हो सकता है। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Condom

Condom Myths

Condom Myths: कंडोम एक ऐसा विषय है जिसको लेकर आज भी बहुत से लोग खुलकर बात नहीं करते हैं, उसको आज भी एक टैबू विषय के रूप में देखा जाता है और यही कारण है कि लोगों को अभी भी इसको लेकर बहुत सारी गलतफहमियां है। कंडोम का इस्तेमाल सेक्स के दौरान Unwanted pregnancy को धारण करने से रोकने के लिए किया जाता हैं। कंडोम का इस्तेमाल आपको सेक्स संबंध के समय संक्रमणों के खतरों और कई तरह की बीमारियों से बचाने में भी हेल्प करता है। कंडोम का यूज़ करना बहुत आसान है और इसके कई लाभ होने के बाद भी यह बहुत ही सस्ता मिलता है, यह मार्किट में आसानी से मिल जाते है। कंडोम के ऐड लोगों को अवेयर करने के लिए टीवी और इंटरनेट पर भी दिखाए जाते हैं। इन सब के बाद भी लोगों के मन में कंडोम को लेकर कई मिथ्या है। आइए जानते है आज के इस आर्टिकल में  कंडोम से जुड़े कुछ मिथक के बारे में।

Advertisment

Common Myths About Using Condom

1. कंडोम का फटना

इसा बिलकुल भी नहीं है की कंडोम फट जाएं। आपको केबल उन्हें सही तरिके से पहनने की ज़रूरत है। कंडोम को पहनते टाइम यह ध्यान में रहे कि उसकी टिप पर कोई एयर बबल न हो वरना हो सकता है वो एयर की वजह से फट जाये।

Advertisment

2. कंडोम्स की एक्सपायरी डेट

कंडोम की भी एक्सपायरी डेट होती है। आप कंडोम लेते वक्त पैकेट पर तारीख़ चेक करें क्योंकि अगर कंडोम एक्सपायर है तो उससे खुजली, जलन, रैशेज़ जैसी प्रॉब्लम हो सकती है।

3. आयु सिमा

Advertisment

इसा माना जाता है की आप 18 साल के होंगे तभी कंडोम खरीद सकते है लेकिन आप किसी भी उम्र के हो कंडोम ख़रीद सकते हैं इसके लिए कोई उम्र की बंदिश नहीं है।

4. स्वास्थ में परेशानी

लोगों का मानना हैं कि सेक्स के टाइम कंडोम का यूज़ आपके हेल्थ पर बुरा असर डालता है। कुछ लोग इसका उपयोग करना गलत समझते है उनका कहना है कि इसके इस्तेमाल से स्वास्थ्य जोखिम या कैंसर (Cancer) भी हो सकता है।

Advertisment

5. प्रेग्नेंसी

बहुत से लोगों को लगता है कि कंडोम इस्तमल करने के बाद भी वह संक्रमित या फिर प्रेग्नेंट हो सकते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि आप सही ढंग से इसका प्रयोग करते हैं तो आप कभी प्रेग्नेंट नहीं हो सकते हैं। यह सिर्फ और सिर्फ एक मिथ्या है।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

Pregnancy condom सेक्स unwanted pregnancy Condom Myths
Advertisment