खजूर को ऐसे ही नहीं जाना जाता है सुपरफूड के नाम से बल्कि इसके फायदे ही भी हैं | खजूर हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है| इसमें बहुत से डाइटरी फाइबर, विटामिन डी, आयरन, प्रोटीन, रेशे, नैचुरल शुगर, पोटैशियम मौजूद होते हैं जो हमारी हेल्दी बॉडी के लिए जरुरी होते हैं| आज हम आपको बताएंगे खजूर के फायदे के बारे में।
आइए आज के इस ब्लॉग में हम जानते हैं खजूर के 10 अद्भुत फायदों के बारे में
1. कैंसर का खतरा करता है काम
रोज़ाना खजूर का सेवन करने से कैंसर के खतरों को कम किया जा सकता है । खजूर में बीटा डी-ग्लुकन होता है। यह शरीर के भीतर एक एंटी-ट्यूमर गतिविधि को बढ़ावा देने में फायदेमंद है। जिससे कैंसर के खतरों को काफी हद तक कम करने में मदद मिलती है ।
2. डायबिटीज से लड़ने में करता है मदद
खजूर आंत से ग्लूकोज के अब्सॉर्प्शन की दर को भी कम करता है। जिससे बॉडी में डायबिटीज होने का खतरा कम हो जाता है। आज डायबिटीज दुनिया की सबसे आम बिमारियों में से एक है। अगर आपको भी मधुमेह की समस्या है तो आपको भी रोज़ाना खजूर का सेवन करना चाहिए।
3. स्किन हीलिंग के लिए है फायदेमंद
खजूर में विटामिन सी और विटामिन डी अच्छी मात्रा में होता है। जिससे आपकी स्किन को अच्छे पोषक तत्व मिल जाते हैं। आज कल बाजार में कितने सारे क्रीम और सीरम मौजुद हैं लेकिन यदि आपको अपनी स्किन को देना है एक नेचुरल ग्लो तो रोज़ाना अपनी डाइट में शामिल करें खजूर।
4. मेन्टल हेल्थ के लिए है जरुरी
खजूर ब्रेन फंक्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है। खजूर का नियमित सेवन करने से अल्जाइमर जैसी खतरनाक बिमारियों को रोका जा सकता है। खजूर के रोज़ाना सेवन से एंग्जायटी और स्ट्रेस तो कम होता ही है साथ ही ये याददाश्त बढ़ाने में भी मदद करता है।
5. प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए है फायदेमंद
अक्सर देखा गया है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को खजूर का सेवन करने की सलाह दी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि खजूर में ताक़त के गुण मौजूद होते हैं। खजूर खाने से शरीर में बल और ऊर्जा बनती है जिससे प्रेग्नेंट महिलाओं को प्रसव के दौरान ताक़त लगाने में काफी मदद मिलती है।
6. हड्डियों को मजबूत बनाता है
खजूर में कैल्शयिम, सेलेनियम, मैगनीज और कॉपर की काफी मात्रा होती है। खजूर में मौजूद लवण हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इसलिए कुछ लोग रात में सोते वक्त खजूर खाना कभी नहीं भूलते हैं।
7. पेट सम्बंधित परेशानियों से मिलता है छुटकारा
खजूर का रोज़ाना सेवन हमे पेट से जुडी सभी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है। खजूर खाने से हमारे शरीर को फाइबर मिलता है जिससे कब्ज या एसिडिटी की समस्या में भी राहत मिलती है।
8. किसी भी तरह के इन्फेक्शन से बचाव
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खजूर शरीर को इंफेक्शन से लड़ने की ताकत देता है। दरअसल खजूर घातक रोगाणुओं से लड़ता है और माइक्रोबियल संक्रमणों का इलाज करता है। खजूर एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में भी काम करता है और किसी भी इन्फेक्शन के कारण हुई सूजन को काम करने में मदद करता है।
9. हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने में भी मदद करता है
आजकल की ख़राब लाइफ स्टाइल का असर सीधा हमारे ब्लड लेवल पर दिखाई देता है। हीमोग्लोबिन का लेवल कम होना आजकल के लोगों के लिए काफी कॉमन समस्या बन चुकी है, जिन लोगों के शरीर में लो हीमोग्लोबिन लेवल की शिकायत होती है, डॉक्टर उन्हें डाइट में खजूर खाने की सलाह देते हैं. ये ब्लड हीमोग्लोबिन लेवल को इम्प्रूव करने के साथ-साथ एनेर्जी लेवल बढ़ाने का भी काम करता है।
10. अच्छी नींद में है मददगार
डॉक्टर्स के मुताबिक खजूर खाने से इंसान को अच्छी नींद आती है। दरअसल खजूर खाने से शरीर से मेलाटोनिन नाम का हार्मोन रिलीज होता है और रात में अच्छी नींद के लिए ये हार्मोन काफी हद तक जिम्मेदार होता है। इसलिए कई बार डॉक्टर्स बेहतर नींद के लिए खजूर का सेवन करने की सलाह देते हैं।