Advertisment

लगातार हल्का सर दर्द हो सकता है ब्रेन ट्यूमर का संकेत

author-image
Swati Bundela
New Update

ब्रेन ट्यूमर काफी दुर्लभ बीमारी है।एक्सपर्ट बताते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को आसानी से नहीं पहचाना जा सकता। कई लोग इन लक्षणों को अनदेखा करने की गलती कर बैठते हैं। आइए जाने कि ब्रेन ट्यूमर के शुरुआती लक्षण कौन कौन से लक्षण होते हैं। 

Advertisment

लगातार हल्का सर दर्द हो सकता है ब्रेन ट्यूमर 

आज के समय में काफी लोगों में यह ब्रेन ट्यूमर की समस्या देखी जा रही है। ब्रेन ट्यूमर ब्रेन की सेल्स के अतिरिक्त बढ़ोतरी के कारण होता है। ट्यूमर के बढ़ने से यही कैंसर का रूप ले लेता है। शुरूआती दौर में ट्यूमर के लक्षण बहुत कम या न के बराबर दिखाई देते हैं, जिससे उनका पता लगाना मुश्किल हो जाता है।  

ट्यूमर और कैंसर क्या है 

Advertisment

हल्का ब्रेन ट्यूमर धीरे-धीरे बढ़ता है। यह मस्तिष्क के कुवह हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है। कई बार इस्सके कारण ब्रेन में सिकुड़न की समस्या का सामना करना पड़ता है। मेनिंगियोमा, वेस्टिबुलर श्वानोमा और पिट्यूटरी एडेनोमा हल्के ट्यूमर होते हैं। 

इनमें मेनिंगियोमा ब्रेन ट्यूमर कैंसर का प्रकार होता है ये आम तौर पर तेजी से बढ़ता है और मस्तिष्क पर हमला करता है। यह ब्रेन कैंसर जानलेवा हो सकता है। मस्तिष्क में या उसके आस-पास के एरिया में होने वाले जानलेवा ट्यूमर न्यूरोब्लास्टोमा, चोंड्रोसारकोमा और मेडुलोब्लास्टोमा हैं।

Early Symtoms Of Brain Tumor:  ब्रेन ट्यूमर का संकेत 

Advertisment

विशेषज्ञों का मानना ​​​​है ब्रेन ट्यूमर का पता लगाना काफी मुश्किल है। कई मामलों में ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है और इसके लक्षणों के आधार पर कोई भी कन्फ्यूज हो सकता है। लगातार सिरदर्द और कॉडिनेशन संबंधित समस्याएं ब्रेन ट्यूमर के दो सामान्य लक्षण हो सकते हैं। ब्रेन  ट्यूमर के लक्षण वयस्कों और बच्चों में अलग-अलग हो सकते हैं। 

वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर या कैंसर के लक्षण 

  • लगातार या गंभीर सिरदर्द
  • धुंधला दिखना
  • दौरा पड़ना
  • चक्कर आना 
  • मेमोरी संबंधित समस्याएं
  • मतली या लगातार उल्टी आनाबोलने में परेशानी 
  • बोलने में परेशानी
  • हाथ-पांव में झुनझुनी
  • स्वाद और गंध की कमी

बच्चों में ब्रेन कैंसर के शुरुआती लक्षण

  • कॉडिनेशन की कमी
  • सिर की असामान्य स्थिति
  • अत्यधिक प्यास लगना
  • बार-बार पेशाब आना लगातार या गंभीर सिरदर्दधुंधली दृष्टि
  • दौरा आना
  • मतली और चक्कर आना थकान होना
  • स्वाद और गंध की कमी 
Women's health
Advertisment