Papaya Beauty Hacks: पपीता है आपके ब्यूटी प्रॉब्लम का नेचुरल सोल्युशन

author-image
New Update
Papaya Beauty Hacks

पपीता में विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है, इसीलिए डॉक्टर्स इसे खाने की सलाह देते हैं। पपीता आपके स्किन और फेस से रिलेटेड प्रॉब्लम में आराम देता है। लेकिन क्या आपको पता है कि पपीता न सिर्फ खाने बल्कि इसको फेस पर लगाने से भी के फायदे होते हैं। इस तरह आपको मार्केट से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की जरुरत भी नहीं होगी और नेचुरल तरीके से आपके स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम खत्म हो जायेंगे। पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है जो स्किन को हील करने के साथ-साथ कोलेजन को बूस्टअप करने में भी मदद करेगा। जिसके कारण यह झुर्रियों को कम करने और स्किन को अधिक स्मूद बनाने में मददगार होता है।

Papaya Beauty Hacks

ऑयली फेस के लिए पपीता 

Advertisment

अगर आपका फेस ऑयली है तो आप पपीता का इस्तेमाल करके आपके फेस के एक्स्ट्रा आयल से छुटकारा पा सकते हैं। पपीता में अन्य नेचुरल इंग्रीडिएंट; जैसे शहद, नींबू या संतरे का रस मिला कर लगाने से आपको अपने स्किन पर इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा।  

पपीता से फेस लिफ्ट होता है

उम्र बढ़ने से साथ-साथ महिलाओं में चेहरे की त्वचा ढीली पड़ने लगती है। जिससे आपके गाल और आँखों के आसपास की स्किन लटकने या झूलने लगती है। ऐसे में आप उम्र से ज्यादा बड़ी दिखाई देती हैं। मार्किट में अब फेस लिफ्ट और फेस टाइटनिंग के लिए महंगी महंगी सर्जरी कराई जाती है, जो कभी कभी तो सफल हो जाती है, लेकिन कोई भी गड़बड़ होने से आपका चेहरा खराब होने की गुंजाइश रहती है। ऐसे में नेचुरल फेस टाइटनिंग और लिफ्टिंग करना ही बेहतर है। इसके लिए पपीता का इस्तेमाल बहुत अच्छा माना जाता है। पपीते में उच्च मात्रा में विटामिन ए और सी होता है, जो स्किन को समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने में मदद करता है। इसके अलावा, पपीते में मौजूद फ्लेवोनोइड्स कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं, जो त्वचा को कोमल बनाने के साथ-साथ महीन रेखाओं को कम करता है।   

फ्रिज़ी बालों में लगाए पपीता 

अगर आपके बाल बहुत अधिक रूखे हैं और उसके कारण बाल फ्रिजी होने लगे हैं तो ऐसे में आप पपीते से जुड़े इस हैक का इस्तेमाल करें। पपीता आपके बालों को एक्स्ट्रा स्मूथ और सिल्की बनता है। साथ ही वह आपके स्किन को क्लीन करता है। पपीता का हेयरमास्क आसानी से घर की सामग्री से बनाया जा सकता है। इसके लिए पपीता और केला को अच्छी तरह मैश कर लें, उसमे थोड़ा दही भी दाल सकती हैं।

चेहरे के दाग-धब्बे कम करता है

Advertisment

अगर आप भी कील-मुहांसों और चेहरे पर दाग-धब्बों से परेशां हैं तो शायद पपीता इसमें आपकी मदद कर सकता है। पपीता का एक टुकड़ा काट कर अपने चेहरे पर इसे मल लीजिये। करीब 15 मिनट के बाद सादे पानी से चेहरे को वाश करें। यह रूटीन आप हफ्ते में दो बार करें। धीरे-धीरे आपके चेहरे की रंगत साफ़ होगी और दाग-धब्बे भी हलके पड़ने लगेंगे। 

पपीता का इस्तेमाल