Anal Sex: सेक्स करने के कई अलग अलग तरीके हो सकते हैं। कपल्स अपने हिसाब से सेक्स टाइप चुनते हैं। आमतौर पर वजाइनल सेक्स कॉमन होता है वही दूसरे हाथ पर लोग हैं एनल सेक्स के बारे में कम बातें करते हैं।
एनल सेक्स है क्या?
जब पेनिस या कोई और ऑब्जेक्ट पार्टनर के एनस के अंदर इन्सर्ट होता है उस सेक्स टाइप को एनल सेक्स कहते है। कुछ लोगों को एनल सेक्स के दौरान सेक्टिसफेक्शन महसूस होता है तो वही कुछ के लिए यह दर्द भरा साबित होता है। जरूरी नहीं है हर कपल एनल सेक्स करना पसंद करते हो कुछ कपल्स इसे पसंद नहीं करते लेकिन कुछ एनल सेक्स के बारे में क्यूरियस होते है। एनल सेक्स करना गलत नहीं है बस इसके बारे में सही नॉलेज होना जरूरी है। आज हम आपको बताएंगे एनल सेक्स करने के सही तरिके के बारे में।
What Is Right Way To Do Anal Sex
1. लुब्रिकेंट्स इस्तेमाल करना
वजाइना की तरह एनस नेचुरल लुब्रिकेंट्स रिलीज़ नहीं करता और एनस के टिशू बहुत ही कमजोर होते है इसलिए सेक्स के दौरान लुब्रिकेंट्स इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। मार्किट में कई ब्रांड्स के लुब्रिकेंट्स मौजूद होते है जिनका इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप लुब्रिकेंट्स इस्तेमाल नहीं करते तो आपको दर्द का सामना करना पड़ सकता है आप डिस्कम्फर्ट महसूस करेंगे और आपके एनस में मौजूद टिसू डैमेज हो सकते है। एनल इंटरकोर्स के दौरान यदि आपको दर्द महसूस हो रहा है तो रुक जाइए और कुछ समय बाद प्रयास करें।
2. कॉन्डम का इस्तेमाल
जो कपल एनल सेक्स करते है उन्हें यह पता होना चाहिए की एनल सेक्स भी एक कारण बन सकता है एचआईवि होने का। आप यदि सेफ सेक्स चाहते है तो एनल सेक्स के दौरान भी कॉन्डोम का इस्तेमाल करें। एनल सेक्स के दौरान स्किन में कट्स आजाते है जिन कट्स की वजह से बॉडी इन्फेक्टेड होने का खतरा होता है। प्रत्येक सेक्स की तरह एनल सेक्स को भी सेफ तरह से परफॉर्म करना बेहद जरूरी है आप यदि अपनी फिंगर्स का इस्तेमाल करते है तो फीमेल कॉन्डोम का इस्तेमाल कर सकते है। आप यदि ओरल एनल सेक्स कर रहे है तो डेंटल डैम का इस्तेमाल कर सकते है।
3. कंसेंट है जरूरी
एनल सेक्स कुछ कपल्स के लिए बेहद अनकंफर्टेबल होता है जिस वजह से वह एनल सेक्स अवॉयड करते है यदि आप एनल सेक्स अपने पार्टनर के साथ करना चाहते है तो सबसे पहले अपने पार्टनर से बात करें, यदि आपके पार्टनर की कंसेंट हो तभी आप एनल सेक्स परफॉर्म करें। कई बार बिना कंसेंट के सेक्स परफॉर्म करने से आपके पार्टनर को प्रॉब्लम हो सकती है। आपका पार्टनर यदि एनल सेक्स के लिए हाँ नहीं कहते तो एनल सेक्स परफॉर्म ना करें क्यूंकि हर सेक्स टाइप अलग अलग होता है और इनके अलग अलग एहसास होते है।