Advertisment

Face Pack For Tight Skin: इन घरेलू फेस पैक से होगी ढीली त्वचा टाइट

यह फेस पैक बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर आई झुर्रियों को खत्म करता है और चेहरे से डेड सेल्स को हटाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप आधा केला लेकर उसे अच्छे से मैश कर ले और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद मिलाएं।

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
multani mitti facepack

Face Pack For Tight Skin

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा का बेजान और ढीला होना स्वाभाविक है। त्वचा की नेचुरल इलास्टिसिटी समय के साथ-साथ कम होने लगती है। इसके साथ ही अगर हमारी बॉडी कोलोजन और इलास्टिन का प्रोडक्शन त्वचा में कम मात्रा में करती है तो भी त्वचा ढीली हो जाती है। कोलोजन और इलास्टिन हमारी त्वचा में नेचुरल इलास्टिसिटी का निर्माण करते हैं जिससे हमारी त्वचा टाइट बनी रहती है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी ढीली त्वचा को टाइट कर सकते हैं।

Advertisment

1. मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक

मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी में ऐसे बहुत से गुण होते हैं जो हमारी त्वचा पर निखार लाते हैं साथ ही त्वचा पर होने वाली कई समस्याओं से राहत दिलाते हैं। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक का रेगुलर इस्तेमाल आपकी त्वचा को टाइट भी करता है। इसे बनाने के लिए आप दो से तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसे दूध के साथ मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसको अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखें उसके बाद इसे पानी से धो लें।

2. अंडे का फेस पैक

Advertisment

अंडे में मौजूद पेप्टाइड आपकी त्वचा पर निखार लाने और उसे टाइट बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप अंडे की सफेदी के साथ एक चम्मच दही और थोड़ी चीनी मिलाएं। अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसको अपने चेहरे पर तब तक लगाकर रखे जब तक यह अच्छे से सूख ना जाए उसके बाद इसे धो लें।

3. केले से बना फेस पैक

यह फेस पैक बढ़ती उम्र के साथ त्वचा पर आई झुर्रियों को खत्म करता है और चेहरे से डेड सेल्स को हटाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप आधा केला लेकर उसे अच्छे से मैश कर ले और इसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल और एक चम्मच शहद मिलाएं। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर करीब 15 मिनट तक रहने दे उसके बाद इसे पानी से धो लें।

Advertisment

4. कैस्टर ऑयल फेस पैक

कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से बॉडी में कोलोजन और इलास्टिन का प्रोडक्शन बढ़ता है। इसे बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको एक चम्मच कैस्टर ऑयल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाना है। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर कम से कम 15 से 20 मिनट तक ऐसे ही रखना है। आप हफ्ते में इसका इस्तेमाल दो बार कर सकते हैं।

5. ओटमील फेस पैक

Advertisment

यह फेस पैक आपकी त्वचा को टाइट करता है साथ ही डेड सेल्स को हटाता है। इसे बनाने के लिए आपको एक चम्मच ओटमील में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच शहद मिलाना है। इन सबको गुलाब जल की मदद से अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक के लिए लगाकर रखें।

facepack
Advertisment