Advertisment

Skincare Tips: मानसून के लिए 5 स्किन केयर टिप्स

वैसे तो गर्मी के बाद आने वाला बारिश का मौसम बेहद सुहावना होता है। लेकिन इसके साथ ही आती है त्वचा से संबंधित कई बीमारियां। यहां लिखे टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने त्वचा को हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग रख सकते हैं।

author-image
Srishti Jha
New Update
Skin care

Image credit: Derma Space

Five Tips For Monsoon Skincare: वैसे तो गर्मी के बाद आने वाला बारिश का मौसम बेहद सुहावना होता है। लेकिन इसके साथ ही आती है त्वचा से संबंधित कई बीमारियां। दरअसल इस मौसम में नमी के कारण कई बैक्टीरिया पनपते है और हमारे त्वचा के चमक को खराब करते है, इससे ड्रायनेस,फंगल इंफेक्शन और मुहांसों का खतरा भी बढ़ जाता है। इसीलिए बारिश के मौसम में अपने त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। यहां लिखे कुछ स्किन केयर टिप्स को ध्यान में रखकर आप अपने त्वचा को हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग रख सकते हैं।

Advertisment

यहां पढ़िए मानसून स्किन केयर के लिए पांच टिप्स

1. स्किन को रखें साफ

बारिश के मौसम में हवा में नमी और उमस बढ़ जाती है, जिससे त्वचा पर पसीना आने से त्वचा और भी ऑइली हो जाती है। जिससे स्किन के पोर्स को बंद हो सकते है जिससे एक्ने और अन्य त्वचा समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचने के लिए अपने स्किन टोन के हिसाब से फेस वॉश, माइल्ड क्लींजर और टोनर का नियमित उपयोग करना चाहिए, जिससे आपकी त्वचा की चम्मच चमक बरकरार रहे।

Advertisment

2. फेस क्रीम की जगह गुलाब जल का करें उपयोग 

कुछ लोग हर मौसम में फेस क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बारिश के मौसम में हमें फेस क्रीम के बजाय गुलाब जल का उपयोग करना चाहिए। बरसात ने सुबह धूप होती है और दिन में बारिश ऐसे में उमस और नमी दोनो का आपके स्किन पर सीधा असर पड़ता है। गुलाब जल के इस्तेमाल से फेस पर प्राकृतिक रूप से निखार आता है। इसीलिए फेस क्रीम की जगह गुलाब जल का उपयोग करें।

3. क्लींजर का बदले प्रकार

Advertisment

हम सब जानते हैं की बरसात के दिनों में बैक्टीरिया और फंगस का हमारी त्वचा पर बढ़ाने का खतरा ज्यादा होता है, जिससे त्वचा संबंधित कई परेशानियां भी होती है। इससे बचने के लिए आपको एक सामान्य क्लींजर की जगह एंटी- बैक्टीरियल क्लींजर का उपयोग करना चाहिए। एंटीबैक्टीरियल क्लींजर का उपयोग करके फंगल इन्फेक्शन तथा बैक्टीरिया से संबंधित अन्य खतरों से बचा जा सकता है।

4. जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का करे उपयोग  

सामान्य मौसमों में आप अपने स्क्रीन टाइप के हिसाब से ऑयल बेस्ड या क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर का उपयोग करते हैं इसी तरह बारिश के मौसम में नमी का ध्यान रखते हुए किसी हल्के मॉइश्चराइजर का ही उपयोग करें। इससे इससे आपकी त्वचा में चिपचिपाहट नहीं होगी। आप विकल्प में वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर या जेल बेस्ट मॉइश्चराइजर को रख सकते है।

Advertisment

5. सनस्क्रीन है हमेशा जरूरी 

अक्सर बहुत सारे लोग ऐसा मानते हैं कि सनस्क्रीन केवल बाहर जाते वक्त ही सूर्य की किरणों से बचने के लिए लगाना चाहिए। लेकिन आपको पता होना चाहिए की यूवी किरणें (UV rays ) हमारे चारों ओर हैं, मतलब हमारे घर के अंदर भी यूवी किरण है। तथा त्वचा पर इसका प्रभाव भी बाहर और अंदर दोनों ही जगह सामान रूप से होता है इसीलिए सामान्य दिनों के साथ-साथ बरसात में भी वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन का यूज करें।

skincare स्किन केयर Monsoon मानसून
Advertisment