Advertisment

Healthy Skin Tips: अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं अपने स्किन के लिए एड्स देखकर कई सारे महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं कई बार ये सारे प्रोडक्स उनके स्किन को सूट भी नहीं करते जिसके कारण उनको अपनी स्किन से संबंधित बीमारियों का भी सामना करना पड़ जाता है।

author-image
Khushi Jaiswal
New Update
Healthy skin0.png

(Image Credit : iDiva)

Healthy Skin Tips: अक्सर ऐसा होता है कि महिलाएं अपने स्किन के लिए प्रचार देखकर कई सारे महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीद लेती हैं। कई बार ये सारे प्रोडक्स उनके स्किन को सूट भी नहीं करते जिसके कारण उनको अपनी स्किन से संबंधित बीमारियो का भी सामना करना पड़ जाता है। इससे स्किन केयर के चक्कर में आपके स्किन पर बुरा असर पड़ता है। आपको रोजाना अपने दिनचर्या में स्किन केयर को शामिल करना चाहिए लेकिन ये सोच समझ कर की आपके स्किन पर कौनसा प्रोडक्ट सूट करेगा आपके रोज के बाकी कामों की तरह स्किन केयर भी जरूरी कार्य है अपने स्किन का ध्यान ना देने पर आपके चेहरे पर से ग्लो ख़तम हो जायेगा और आप का स्किन अपने आप डल लगने लगेगा। अपने त्वचा की देखभाल के लिए हम आपको सरल और कम समय लेने वाले 5 आदतें बताएंगे जिसे आप अपने रोज मर्रा की जिंदगी में फॉलो कर उसका लाभ उठा सकते हैं।

Advertisment

अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

1. सनक्रीन जरूर लगाएं

अक्सर लड़कियों को लगता है कि सिर्फ गर्मी में ही सनक्रीन लगाना चाहिए। ये गलत है, आपको अपने त्वचा को धूप, धूल मिट्टी से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाना आवश्यक है।

Advertisment

2. हाइड्रेटेड रहें

सही अमाउंट में पानी - पीना आपके स्किन के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकता है और आपके क्लियर स्किन का भी राज हाइड्रेटेड रहना ही है।

3. चहरे को मॉइस्चराइज करें

Advertisment

आपके स्किन में नमी होना चाहिए वरना चेहरा फटने लगता है और सफेद पड़ने लगेगा और सर्दियों में मॉइश्चराइजर का खास ख्याल रखना चाहिए।

4. क्लीनअप करके सोएं

रोजाना अपने चेहरे को सोने से पहले धुलकर उसमे गुलाब जल या नाइट क्रीम लगाकर सोए इससे आपका चेहरा रात में भी हाइड्रेटेड रहेगा।

Advertisment

5. नींद

नींद लेना आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है अक्सर सही से ना सोने के कारण आपको डार्क सर्कल्स और अपने चेहरे पर इसका असर देखने को मिलता है।

Healthy Skin
Advertisment