Advertisment

PCOS: PCOS में ना करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन

पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओएस (PCOS) इंडोक्राइन से जुड़ी एक बीमारी है जो फर्टिलिटी की आयु यानी 15 से 45 साल के बीच की महिलाओं को होने का खतरा होता है।

author-image
Aastha Dhillon
New Update
Food Habits in PCOS

Food habits during PCOS

PCOS: पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओएस (PCOS) इंडोक्राइन से जुड़ी एक बीमारी है जो फर्टिलिटी की आयु यानी 15 से 45 साल के बीच की महिलाओं को होने का खतरा होता है। जैसा की बीमारी के नाम से ही पता चलता है इसमें महिला के एक या दोनों अंडाशय में छोटे-छोटे फॉलिकल्स या सिस्ट बन जाते हैं और इन सिस्ट के बनने का कारण है। महिला के शरीर में 2 हार्मोन्स का अत्यधिक उत्पादन- पहला- पुरुष हार्मोन एन्ड्रोजन और दूसरा- इंसुलिन। इतना ही नहीं फीमेल हार्मोन एस्ट्रोजेन और प्रोजेस्टेरॉन का उत्पादन भी घट जाता है जिस वजह से महिला का मासिक धर्म चक्र (Menstrual Cycle)भी प्रभावित होता है। आइए जानते हैं क्या है वह 5 खाद्य पदार्थ जिन्हें पीसीओएस के दौरान नहीं खाना चाहिए:

Advertisment

1- चीनी के सेवन से बचें

मिठाइयां और डेजर्ट्स हों या प्रोसेस्ड फूड जैसे- चिप्स, मफिन्स, ब्रेड आदि इन सबमें चीनी की मात्रा अधिक होती है और चीनी का सेवन अधिक करने से ब्लड शुगर का लेवल बढ़ सकता है और इंसुलिन के लेवल पर नकारात्मक असर पड़ता है।

2- कार्बोहाइड्रेट्स Carbohydrates 

Advertisment

वैसे कार्बोहाइड्रेट्स जिसमें फाइबर नहीं होता वह भी इंसुलिन के लेवल को बढ़ाते हैं और इनका ज्यादा सेवन करने से मोटापा और वजन बढ़ने का भी खतरा हो सकता है। सफेद चावल और आलू जैसी चीजों का ग्लाइसिमिक इंडेक्स ज्यादा होता है इसलिए ऐसी डाइट का सेवन करें जिसका ग्लाइसिमिक इंडेक्स कम हो।

​3- प्रोसेस्ड फूड

पीसीओएस से पीड़ित लोगों के लिए प्रोसेस्ड फूड या तले हुए खाद्य पदार्थों के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि वे शरीर में सूजन को बढ़ाते हैं। इसलिए सभी प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों, मीट से दूर रहें और ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें जो सूजन को कम करने में आपकी मदद करेंगे।

Advertisment

4- Bakery Products

रिफाइंड कार्ब्स खाद्य पदार्थ इंसुलिन प्रतिरोध को बढ़ाता है और पीसीओएस के लक्षणों को खराब बनाता है। ऐसे में यदि आप जब आप पीसीओएस से पीड़ित होते हैं तो बेकरी प्रोडक्ट का सेवन न करें।

5- दूध वाली चीजें न खाएं

Advertisment

दूध का सेवन करने से टेस्टोरोन बढ़ते हैं ये पीसीओएस के लक्षण को बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए बेहतर है कि इसका सेवन न करें। आप सोया मिल्क और बटर मिल्क का सेवन कर सकते हैं।

PCOS Menstrual Cycle Bakery Products Carbohydrates
Advertisment