Advertisment

Anti-Aging Tips: इन आदतों को अपनाने से नहीं ढलेगी समय से पहले उम्र

आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय से पहले एजिंग साइंस अपने अंदर देखने लगा है। समय से पहले लोगों की उम्र ढलने लगी है। इसका कारण आप प्रदूषण को कह सकते हैं।

author-image
Divya Sharma
New Update
Tips to reduce signs of aging

Image gellary

Habits That Make You Older: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर कोई समय से पहले एजिंग साइंन अपने अंदर देखने लगा है। समय से पहले लोगों की उम्र ढलने लगी है। इसका कारण आप प्रदूषण को कह सकते हैं, तनाव को कह सकते हैं, ऐसे में क्या किया जाए कि आप अपने आप को समय से पहले बूढ़ा होने से रोक सके सच तो यह है कि आपकी दिनचर्या ही आपको हेल्दी और अनहेल्दी बनाती हैं, अगर आप अनहेल्दी दिनचर्या फॉलो करते हैं तो आप समय से पहले बुढ़ापे की तरफ जाने लगेंगे लेकिन अगर आप हेल्दी दिनचर्या को फॉलो करते हैं तो आप अपने उम्र को मेंटेन करके चल सकते हैं।आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताने बाले है जिन्हें फॉलो करके आप समय से पहले बुढ़ापा आने से रोक सकते है।

Advertisment

इन आदतों को अपनाने से नहीं ढलेगी समय से पहले उम्र 

1. धूम्रपान न करें 

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है चाहे महिला हो या पुरुष दोनों के लिए हानिकारक है ,धूम्रपान से फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है, और आपकी हेल्थ डाउन होती है, साथ-साथ ही आपके फिजिक्स साइंस को भी बढ़ता है इसलिए जितना हो सके धूम्रपान न करें।

Advertisment

2. भरपूर नींद लें

नींद अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है एक वयस्क व्यक्ति को 7 से 8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है, आप कितना ही कम करें लेकिन आप नींद का समय निश्चित करें हॉर्मोन रेगुलेशन, मेमोरी डिवेलपमेंट, मांसपेशियों की रिकवरी और अन्य चीजों के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए नींद लेना बेहद जरूरी है।

3. तनाव से दूर रहें 

Advertisment

कहते हैं की चिंता और चिता में केवल एक बिंदु का फर्क होता है चिंता एक बहुत खतरनाक चीज है। जो आपके दिमाग पर हावी होकर आपको मानसिक तौर पर तो परेशान करती है। आपको शारीरिक रूप से भी कमजोर करती है आपके चेहरे में एजिंग साइंस सीखने लगते हैं इसलिए आप तनाव से जितना हो सके दूर रहें।

4. हेल्दी डाइट फॉलो करें 

अच्छा भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है आप अंदर से अच्छा हेल्दी बने रहेंगे तो आपके चेहरे पर भी ग्लो दिखाई देगा इसलिए आप अपने दिनचर्या में हेल्दी डाइट फॉलो करें विटामिन मिनरल और प्रोटीन से भरपूर भोजन करें जो आपके चेहरे पर समय से पहले बुढ़ापा आने से रोके।

Advertisment

5. बाहर का खाना अवॉइड करें 

अक्सर लोग बाहर का खाना पसंद करते हैं, लेकिन जितना हो सके आप बाहर के खाने को अवॉइड करें क्योंकि एक उम्र के बाद आप बाहर का खाना नहीं पचा सकते, और आपको पेट संबंधी समस्याएं होने लगते हैं, जो आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं होती साथ ही साथ आपकी एजिंग को भी बढाती है।

हेल्दी एजिंग स्किन एजिंग Aging Aging Issue एंटी-एजिंग
Advertisment