Benefits Of Mulethi: जानें मुलेठी के 5 जबरदस्त फायदे

आपको सुखी खांसी है तो मुलेठी का काढ़ा बनाकर पीने से खांसी में राहत मिलती है। सुबह-शाम सुखी मुलेठी चूसने से भी खांसी में राहत मिलती है। जानें अधिक इस हैल्थ ब्लॉग में -

author-image
Vaishali Garg
New Update
Benefits Of Mulethi

Benefits Of Mulethi

Benefits Of Mulethi: मुलेठी को यष्टिमधु और जेष्ठमध भी कहा जाता है। मुलेठी एक बहुत गुडकारी और असरदार औषधि है जिसका सेवन लोग अधिकतर खांसी, जुकाम और सर्दी से रहत पाने के लिए करते है। गले की परेशानियों में इसे खाने से सबसे ज्यादा लाभ होते है। मुलेठी का इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि बनाने में भी किया जाता है। मुलेठी एक पौधा है जिसकी छाल को धुप में सुखाकर पाउडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। यह स्वाद में मीठा होता है और हमारे दाँतों, बालों आदि के लिए बहुत उपयोगी है। आज हम बात करेंगे मुलेठी के कुछ इसे फायदों के बारे में जो आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकते है।

Advertisment

Magical Benefits Of Mulethi

1.  सर दर्द से राहत

आप अगर सर दर्द से परेशान है और यह अक्सर आपकी समस्या का कारण बनता है, तो मुलेठी पाउडर को सरसो के तेल में मिलाकर, उस मिक्सचर को सूंघने से सर दर्द से राहत मिलती है।

2. बालों के लिए लाभकारी

आप अपने बालों के रूखेपन और झड़ने से परेशान है तो मुलेठी आपकी सहायता कर सकती है। गाय या भैंस के दूध में मुलेठी की छाल को मिलाकर बालों में लगाने से बालों का झड़ना बंद होता है।

3.  अलसर से राहत

आप मुँह के छालों से परेशान है। कोई दबाई काम नहीं आ रही तो मुलेठी इसका रामबान इलाज हो सकती है मुलेठी। मुलेठी को सहद के साथ मिलाकर चूसने से मुँह के छाले ठीक होते है। यदि आप भी छालों की समस्या से परेशान है तो एक बार जरूर आजमा कर देखें मुलेठी को।

Advertisment

4. खाँसी से रहत

आपको सुखी खांसी है तो मुलेठी का काढ़ा बनाकर पीने से खांसी में राहत मिलती है। सुबह-शाम सुखी मुलेठी चूसने से भी खांसी में राहत मिलती है। आप चाहे तो मुलेठी का पाउडर इस्तेमाल कर सकते हैं या उसकी छाल।

5. पेट के छालों में राहत

आपके पेट के अंदर तक छाले की समस्या हो रही है तो मुलेठी के घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करके उन्हें ख़त्म किया जा सकता है। दिन में दो बार एक कप दूध में मुलेठी पाउडर मिलाकर पिने से पेट के छाले ठीक होते है।

Disclaimer: यह सार्वजनिक रूप से एकत्रित जानकारी है। यदि आपको किसी विशिष्ट सलाह की आवश्यकता है तो कृपया डॉक्टर से परामर्श करें।

Advertisment
सर दर्द Benefits Of Mulethi Mulethi