Benefits Of Wearing Bra: जानें क्यों पहननी चाहिए महिलाओं को ब्रा

author-image
New Update

आए दिन महिलाओं के बीच में ब्रा पहनने के ऊपर बहस होती रहती है। कुछ महिलाओं का मानना है कि ब्रा नहीं पहननी चाहिए क्योंकि यह हमारी ब्रेस्ट के लिए अच्छी नहीं है। लेकिन कुछ महिलाओं का कहना है कि इसे पहनने के बहुत सारे फायदे होते हैं। हम इस बहस में ना पड़ते हुए समझेंगे कि ब्रा पहनने के क्या फायदे होते हैं।

Advertisment

कुछ महिलाएं तो अपनी सुविधा के अनुसार ब्रा पहनने या ना पहनने का निर्णय करती है। लेकिन कुछ महिलाएं इसके फायदे या नुकसान देख कर इसे पहनने का निर्णय लेती है। वह इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती है कि आखिर उन्हें ब्रा पहनने के फायदे होंगे या नुकसान। तो हम आपको बता दें कि ब्रा पहनने के अनेक फायदे होते हैं। आपको इनके बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस विषय में जागरुक होना महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है।

ब्रा पहनने के फायदे -

1. स्तनों को देती है सपोर्ट

हमारी ब्रेस्ट फैट टिशु से बनी होती है। इसमें कोई भी मांसपेशियां नहीं होती है। इसलिए स्तनों को सहारा देने के लिए ब्रा पहनना बहुत जरूरी होता है। यह को सैगिंग की परेशानी से भी हमें दूर रखता है।

हमारी बेस्ट की शिथिलता से गर्दन और थोड़ी की त्वचा भी स्ट्रेच होती है। इसलिए ब्रा पहनकर अपनी ब्रेस्ट को सपोर्ट देना बहुत जरूरी होता है। यह हमारी ठोड़ी और गर्दन की त्वचा को तनावग्रस्त होने से बचाती है।

2. अच्छा पोस्चर

Advertisment

अच्छी सेहत के लिए अच्छा पोस्चर होना बहुत जरूरी होता है। ब्रा पहनने से हमारा पोस्चर भी अच्छा रहता है। सही पोस्चर हमें कई तरह की बीमारियां से दूर रखता है। यह डोपिंग मुद्रा के प्रभावों को भी कम करता है।

उम्र के बढ़ने के साथ पोस्चर का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इसलिए 18 साल से कम उम्र की लड़कियों को ब्रा जरूर पहननी चाहिए।

3. स्तनों को दे आराम

उचित ब्रा ना पहनने से स्तन लगातार हिलते रहते हैं। स्तनों को आराम देने के लिए हमें ब्रा जरूर पहननी चाहिए। ब्रा पहनने से स्तनों के बीच में पसीना भी नहीं आता जो आपको कभी-कभी असहज करता है।

Advertisment

व्यायाम या भारी शारीरिक काम करते वक्त ब्रा पहनने से आपकी ब्रेस्ट को आराम मिलता है। स्तनों के बीच आने वाले पसीने से फंगल संक्रमण भी सकता है इसलिए ब्रा जरूर पहने। 

4. परफेक्ट फिगर

ब्रा पहनने से तुम्हारा फिगर और भी ज्यादा आकर्षित और स्थित लगता है। यह हमारे फिगर और लुक को बहुत प्रभावित करती है। बड़ी बस्ट लाइन वाली ब्रेस्ट की महिलाओं को यह अच्छा फिगर देने और आकर्षक बनाने मे सहायक है। 

यह हमारे स्तनों को स्थित बनाए रखने में मदद करता है जिससे हमारा फिगर और भी ज्यादा आकर्षक और स्लिम लगता है।

5. आकर्षित दिखाना

Advertisment

ब्रा पहनने से हमारी ब्रेस्ट अपने आकार में रहती है। बिना ब्रा के यह आकारहीन हो जाती है और देखने में अच्छी नहीं लगती। ब्रा पहनने से हमारी ब्रेस्ट का आकार और भी ज्यादा स्थित और सुडौल लगता है। यह हमारे लोग को आकर्षक बनाती है।

ब्रा पहनने के फायदे