Advertisment

Home Remedy: डैंड्रफ खत्म करने में कारगर है यह घरेलू उपाय

author-image
New Update
Hair Mask

सर्दियों का मौसम आ गया है और इस दौरान डैंड्रफ की समस्या सभी को होती है। डैंड्रफ के कारण बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं। डैंड्रफ की समस्या सर्दियों में अधिक होती है। क्योंकि सर्दियों में गर्म पानी से नहाने के कारण हमारी स्केल्प ड्राई हो जाती है। साथ ही सर्दियों में ऊनी कैप का इस्तेमाल करने से भी डैंड्रफ बढ़ जाता है। डैंड्रफ से बचने के लिए अगर आप केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इसके दुष्प्रभाव आपके स्कैल्प को और भी खराब कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसी घरेलू उपचारों के बारे में जो आपको डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिला सकते हैं।

Advertisment

Home Remedy: डैंड्रफ खत्म करने में कारगर है यह घरेलू उपाय

1. एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

एलोवेरा जेल आपके बालों के लिए बहुत ही गुणकारी होता है। इसमें हाइड्रेटिंग गुण पाए जाते हैं जो आपके बालों को पोषण देते हैं और आपकी स्कैल्प को ड्राई होने से बचाते हैं। एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए आप एलोवेरा के पत्ते से नेचुरल जेल निकालकर अपनी स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट लगा रहने दो उसके बाद इसे धो लें। आप बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

2. मेथी दाना

मेथी दाने के इस्तेमाल करने से आपके बाल मजबूत बनते हैं साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कुछ मेथी लेकर रात भर भिगो कर रखें। सुबह इस को पीसकर पेस्ट तैयार करें और डैंड्रफ की समस्या से राहत पाने के लिए आप चाहे तो इसमें नींबू भी डाल सकते हैं। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें उसके बाद धो लें।

Advertisment

3. नारियल तेल और नींबू

नींबू डैंड्रफ खत्म करने के लिए बहुत सहायक होता है। नारियल तेल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर आप अपने स्कैल्प पर लगाएं। अच्छे से बालों की जड़ों में इस तेल की मालिश करें। कम से कम इसे 1 से 2 घंटे के लिए छोड़ दें। अब किसी हल्के शैंपू से अपने बाल धो लें।

4. टी ट्री ऑयल

बैक्टीरियल संक्रमण के कारण भी डैंड्रफ होता है और टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। इसीलिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल स्कैल्प पर करने से डैंड्रफ से राहत मिलती है। टी ट्री ऑयल में नारियल तेल की कुछ बूंदे मिलाकर आप इस तेल को अपने स्कैल्प पर लगाएं।

5. दही

दही आपके बालों को पोषण देती है और उन्हें शाइनी बनाती है। दही का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है। दही का इस्तेमाल करने के लिए आप दही में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर, अच्छे से मिक्स करके अपनी स्कैल्प पर लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद अपने बालों को धो लें।

Home Remedy For Dandruff hairfall
Advertisment