Advertisment

Home Remedy For Hairs: बालों को UV रेज़ से बचाएं

author-image
Swati Bundela
New Update

अत्यधिक धूप के संपर्क में आने से हमारी त्वचा पर टैनिंग हो जाती है, उसी तरह धुप और UV रेज़ हमारे बालों को भी नुकसान पहुंचाती हैं। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमें यहाँ कुछ होम रेमेडीज बताई जा रही हैं जो आपके काफी काम आ सकती हैं।  

Advertisment

Home Remedy For Hairs: ये होम रेमेडी से करें बालों को UV रेज़ से प्रोटेक्ट 

1. एसेंशियल हेयर आयल का करें इस्तेमाल 

एसेंशियल आयल हमारे हेयर और हमारे स्कैल्प के लिए काफी अच्छी होती है। कोशिश करें कि अपने बिजी टाइम से थोड़ा समय निकाल कर एसेंशियल हेयर आयल से अपने बालों की मसाज करें। यह हमारे स्कैल्प की ब्लड सर्कुलेशन में हेल्प करता है और इससे हेयर ग्रोथ में भी बेनिफिट होता है। 

Advertisment

2. हेयर मास्क है जरुरी 

अपने हेयर्स को दें खास केयर, इसके लिए हफ्ते में एक दिन किसी भी तरह का हेयर मास्क जरूर लगाए। वैसे तो मार्किट में तरह-तरह के हेयर मास्क मिलते हैं लेकिन कोशिश करें कि घर का होम मेड चीज़ों का इस्तेमाल करें। इसके लिए केले से या अंडे से हेयर मास्क बनाये और उसे हेयर्स पर इस्तेमाल करें।  

3. घर पर हेयर स्टीम लें 

घर पर हेयर स्टीम करके आप अपने स्कैल्प के डेड स्किन से और डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आप गर्म पानी में टॉवल को भीगो कर फिर उसे निचोड़ कर अपने बालों पर रोल कर लें। उसे कच देर तक ऐसे ही छोड़ दें। ये होम मेड हेयर स्टीम का एक अच्छा उपाय है। 

4. सीरम का करें इस्तेमाल 

जैसे हीट प्रोटेक्टेड सीरम मार्किट में आते हैं वह कहीं न कही आपके बालों को UV रेज़ से बचाते हैं। इसलिए कही भी बहार जाएँ तो सीरम का इस्तेमाल जरूर करें। आप चाहे तो अपने बालों पर एलोवेरा भी लगा सकती हैं। यह आपके बालों को और स्कैल्प की स्किन को हीट स्ट्रोक से बचाता है और स्किन को ठंडक देता है।  

Home Remedy For Hairs
Advertisment