Advertisment

Reetha For Hairs: शैंपू, कंडीशनर और हेयर मास्क में इस्तेमाल करें रीठा

author-image
New Update

रीठा बालों के लिए एक बेहतरीन जड़ी-बूटी है, जिससे आप-लंबे घने बाल आसानी से पा सकती हैं। वैसे तो मार्केट में रीठा से बने शैंपू और कंडीशनर मौजूद हैं, लेकिन इनमें भी केमिकल जरूर होता है। इसीलिए आज हम आपको रीठा से शैंपू और कंडीशनर बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इन्हें बनाकर आप नैचुरल तरीके से स्वस्थ और सुंदर बाल पा सकते हैं।बचपन में जब माँ और दादी रीठा-शिकाकाई का इस्तेमाल करते थे तो उनके बालों की हेल्थ बहुत अच्छी थी। आज के जमाने में शैम्पू, कंडीशनर प्रॉडक्ट्स में इतने चेमिकल्स होने है जिससे हमारे हेयर और स्कैल्प को बहुत डैमेज होता है। आज हम जानेंगे रीठा के फायदे-

Advertisment

Reetha For Hairs: रीठा से बनाएं शैंपू

  • रीठा को आंवला और शिकाकाई के साथ पानी में 30-40 मिनट तक उबालें और इन्हें मसल लें।
  • मिश्रण को रात भर के लिए पानी में ही छोड़ दें।
  • अगली सुबह इस मिश्रण को छान लें।
  • छने हुए पानी को शैंपू की तरह इस्तेमाल करें।

बाजार के केमिकल और सलफेट वाले शैम्पू हमारे बालों को और स्कैल्प को बहुत डैमेज करते हैं इसीलिए आज हम लाये हैं आपके लिए रीठा शैम्पू बनाने की विधि। इसका इस्तेमाल करके आप प्राकृतिक रूप से हेल्दी हेयर पा सकते हैं। इस शैंपू से ज्यादा झाग नहीं बनता, लेकिन यह डैंड्रफ खत्म करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरिल गुण होते हैं। यह सिर की त्वचा का पीएच लेवल भी बनाए रखता है।   

Advertisment

Reetha For Hairs: रीठा से बनाएं कंडीशनर

  • रीठा पाउडर को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उबाल लें।
  • इस मिश्रण को छान लें और आपका कंडीशनर तैयार है।

शैम्पू करने के बाद बालों को स्मूथ और सिल्की बनाने के लिए कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन मार्किट के कंडीशनर्स में इतने चेमिकल्स होते हैं कि वह हमारे बालों को बुरी तरह बेजान बना सकते हैं। घर पर आसानी से रीठा का कंडीशनर बनाएं। यह बालों में कुदरती चमक और खूबसूरती लाता है। यह कंडीशनर पूरी तरह से केमिकल फ्री है, इसीलिए बाजार वाले कंडीशनर की तरह इससे बाल बिल्कुल नहीं झड़ते। यह कंडीशनर बालों को उलझने से भी बचाता है।

Advertisment

Reetha For Hairs: रीठा से बना हेयर मास्क

  • रीठा और आंवला पाउडर को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उबाल लें।
  • अब इस मिश्रण में गुड़हल के पेड़ की सूखी पत्तियां और थोड़ा सा दही मिला दें। अगर आपके सिर की त्वचा ऑयली है तो इसमें थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिला लें।
  • मिश्रण की सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मसल लें और रात भर के लिए छोड़ दें।
  • अगली सुबह इस मिश्रण को छान लें और अपने बालों में अच्छी तरह लगा लें और एक घंटे के लिए छोड़ दें।  
  • एक घंटे बाद रीठा शैंपू से बालों को धो लें और रीठा वाला कंडीशनर लगा लें।  

कई बार हमारे बाले काफी रूखे और दोमुंहे हो जाते हैं।  रीठा का बना हेयर मास्क बालों को घना, मुलायम और चमकदार बनाता है। बालों की सेहत में सुधार लाता है। सिर की त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। आपके सिर को आराम भी पहुंचाता है। 

रीठा के फायदे
Advertisment