Advertisment

यदि इन समस्याओं का कर रहे हैं सामना तो तुरंत जाएं Gynaecologist के पास

महिलाएं अपने स्वस्थ से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा करती है और समय पर डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं जाती है, इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप इसी बारे में जानेंगे के कौन से वे लक्षण है जो दिखे तो तुरंत ले गाइनेकोलॉजिस्ट की सलाह।

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
gynaecologist.png

(Image Source: Freepik)

Gynaecologist: महिलाएं अपने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को अनदेखा करती है और समय पर डॉक्टर के पास इलाज के लिए नहीं जाती है, जिसकी वजह से उन्हें कई और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। महिलाएं अपनी सेहत का सही से ख्याल नही रखती और डॉक्टर के पास नही जाती, बस घरेलू नुस्खे आजमाती है। ज्यादातर महिलाएं अपनी समस्या के बारे में खुलकर बात नही करती और कुछ जब डॉक्टर के पास जाती भी है तो शर्म के वजह से अपनी परेशानी पर बात नही कर पाती यही नहीं बल्कि कुछ महिला इससे अनजान है के उन्हें कौन से लक्षण दिखने पर गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए, इस आर्टिकल के माध्यम से आज आप इसी बारे में जानेंगे के कौन से वे लक्षण है जो दिखे तो तुरंत ले गाइनेकोलॉजिस्ट की सलाह।

Advertisment

ये संकेत मिल रहे है तो समझ जाए आपको गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए

अर्ली पीरियड्स

आपकी उम्र अगर 9 साल है और 9 साल से पहले ही अगर पीरियड्स आना शुरू हो गए है तो गाइनेकोलॉजिस से मिलना बहुत जरूरी है, हालांकि हर महिला को अपनी लाइफ में पीरियड्स का सामना करना ही पड़ेगा मगर जल्दी पीरियड्स आना स्वस्थ के लिए सही नही होता ऐसे में आपको गायनिक के पास जाना ही चाहिए।

Advertisment

लेट पीरियड्

आपकी उम्र 16 साल से ऊपर है और तब भी आपको पीरियड्स नही हुए है तो आपको गाइनेकोलॉजिस से मिलना बहुत जरूरी है, लेट पीरियड्स होना कोई समस्या की बात नही होती अक्सर तनाव और खान पान से ऐसा होता है मगर आपको गायनिक की सलाह लेनी ही चाहिए ज्यादा देरी भी सही नही है।

इरेगुलर पीरियड्स

Advertisment

आपको पीरियड्स आते है मगर वे अनियमित है यानी 2 दिन से कम और 7 दिन से ज्यादा, पीरियड्स के बीच का अंतर 21 दिन से कम और 35 दिन से ज्यादा है तो आपको तुरंत गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए ।

हेवी ब्लीडिंग

पीरियड्स के दौरान होने वाली ब्लीडिंग इतनी ज्यादा है के आपको बार बार पैड चेंज करना पड़ रहा है और उसमे मोटे मोटे क्लॉट्स निकल रहे है तो वे हेवी ब्लीडिंग है तो आपको गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाना ही चाहिए।

Advertisment

एब्नॉर्मल वैजिनल डिस्चार्ज

वजाइना से निकलने वाला पदार्थ नॉर्मल नही है मतलब उसका रंग लाल, हरा, पीला, ब्राउन है और आपको स्मेल आ रही है, साथ ही सुजन या खुजली हो रही है तो आपको गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलने की जरूरत है।

पेनफुल सेक्स

Advertisment

सेक्स के दौरान आपको बहुत तकलीफ हो रही है उसकी वजह से आपका संबंध ठीक से नही बन पता है और बहुत पेन होता है, तो भी आपको गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलना चाहिए।

प्रेगनेंसी प्लान

प्रेगनेंसी का आप प्लान कर रहे है और आपको जानना है के बॉडी में कोई कमी, डिफिशिएंसी तो नही है जिसकी वजह से मां या बच्चे दोनो को कोई तकलीफ तो नही होगी इसके लिए भी गाइनिक के पास जाना चाहिए।

निसंतान

आपकी उम्र 30 से कम है या आपकी उम्र 30 से ऊपर है और काफी टाइम हो गया है प्रेगनेंसी का ट्राई करते हुए, कोई रिजल्ट नही आ रहा तो आपको इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है जरूरी है इस बारे में डॉक्टर से सलाह ले।

Gynaecologist प्रेगनेंसी सेक्स पीरियड्स स्वस्थ
Advertisment