Advertisment

Tablet During Periods? क्या पीरियड की टैबलेट खाना होता है सही

author-image
Swati Bundela
New Update

पीरियड्स के समय ली जाने वाली दवाइयां शरीर में अच्छे बैक्टीरिया को भी मार देती हैं। इसकी वजह से महिलाओं में किडनी, अटैक, लीवर जैसी अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

Advertisment

जानिए इसके नुकसान -

1-  पीरियड्स में दवा लेना क‌ई तरह के नुकसान तरह का कारण हो सकते हैं, अगर आपको दवा लेते समय किसी भी तरह की समस्या समझ में आती है तो अगली डोज तुंरत रोक दे।

2- क‌ई बार पीरियड्स के समय दवा खाने से जीं-मिचलाने जैसी समस्या भी हो सकती है।

3- क‌ई बार महिलाएं पीरियड्स में पेट में ऐंठन की समस्या ज्यादा बढ़ सकती हैं ऐसे गैस की समस्या बढ़ सकती हैं। 

4- पीरियड्स के समय मे पेट के दर्द की दवा खाने से अनिद्रा की समस्या बढ़ सकती है।

5- अगर आप पीरियड्स में पेन किलर दवा खा रहे हैं तो स्किन एलर्जी की समस्या बढ़ सकती हैं । 

6-  पीरियड्स के समय दर्द निरोधक गोलियां खाना आपके जीवन पर बहुत असर डाल सकती है।

7- हार्मोन से जुड़ी समस्या बढ़ सकती हैं।

8- आपके चेहरे में पिम्पल की समस्या को भी दवा बढ़ा सकती है। 

9- पीरियड्स में दवा खाने से आपको पीरियड्स महीनों के दिनों में कुछ परिवर्तन आ सकते है।

10- पीरियड्स के समय में खाने वाली दवाइयां की वजह से किडनी, आंत की समस्या आ सकती है।

पीरियड्स में डाक्टर की सलाह के बिना दवा न खाएं -

पीरियड्स के दौरान बिना किसी डॉक्टर के बताए बिना दवा न खाएं। ऐसा करना बहुत घातक हो सकता है। ऐसे समय में दवाओं से बचना चाहिए और अच्छी डाइट, हेल्दी लाइफस्टाइल को फाॅलो करना चाहिए। पीरियड में ज्यादा छेड़खानी करने से आपकी प्रेगनेंसी में भी कई बार दिक्कत आ जाती है। इसलिए शरीर की नेचुरल प्रक्रिया को जब तक डिस्टर्ब न करें जब तक बहुत जरुरी न हो।  

डिहाइड्रेशन क्रैंप्स को और ज्यादा बढ़ा देता है इसलिए महिलाओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे खूब पानी पिएं। हो सके तो गुनगुना पानी पिएं, इससे आपके पेट की मांसपेशियों की अकड़न को आराम मिलेगा और पीरियड्स के दौरान कम मात्रा में कैफीन और अल्कोहल का सेवन करें।

menstrual pain
Advertisment