Is Your Makeup Toxic? टॉक्सिक मेकअप क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है

author-image
New Update
Women On Beauty

टॉक्सिक मेकअप से अपनी स्किन को बचाने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि टॉक्सिक मेकअप क्या होता है। लोग अधिकतर टॉक्सिक मेकअप की परिभाषा को एक शब्द में समझा देते हैं - केमिकल। मगर क्या वाकई सिर्फ केमिकल वाले प्रोडक्ट टॉक्सिक होते हैं?

टॉक्सिक मेकअप क्या है?

Advertisment

जब लोग केमिकल वाले मेकअप को टॉक्सिक कहते हैं तो वह नेचुरल प्रोडक्ट को नॉनटॉक्सिक करार देते हैं। लेकिन सच तो यह है कि नेचुरल पदार्थों से बने प्रोडक्ट भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकते हैं अगर उनका हद से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए। कोई मेकअप टॉक्सिक है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी स्किन उसे कितना सोख लेती है।

मेकअप प्रोडक्ट को बनाने में कई सारी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कई चीजें ऐसी होती हैं जो आपकी स्किन के अंदर तक नहीं जाती। वहीं दूसरी तरफ कुछ एलिमेंट ऐसे होते हैं जो आपकी स्किन के जरिए आपके खून में चले जाते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक आपको सबसे पहले यह जानना चाहिए कि आपके खून में जाने वाले यह मेकअप के पदार्थ कहीं टॉक्सिक तो नहीं है।

अगर आपके खून में जाने वाले यह यह पदार्थ टॉक्सिक है तो यह लंबे समय में आपके लिए स्वास्थ्य संबंधित कई समस्याओं को जन्म दे सकते हैं। जिन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले यह पदार्थ होते हैं वह टॉक्सिक मेकअप प्रोडक्ट कहलाते हैं।

टॉक्सिक मेकअप से कैसे बचें?

Advertisment

किसी भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को खरीदने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उस प्रोडक्ट में आपकी त्वचा और सेहत को नुकसान पहुंचाने वाले टॉक्सिक पदार्थ तो मौजूद नहीं है। मगर आप सबसे अहम सवाल यह उठता है की पहचान कैसे करें।

आपको प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके इनग्रेडिएंट की लिस्ट देखनी चाहिए। इस लिस्ट में मौजूद सभी पदार्थों को देखें और पहचाने इसमें से कोई आपके लिए टॉक्सिक है या नहीं।

अगर यह लिस्ट बहुत लंबी है तो कोशिश करें इस प्रोडक्ट से दूरी बनाने की। ऐसे प्रोडक्ट को खरीदना बेहतर है जिनकी इनग्रेडिएंट्स लिस्ट छोटी हो।

Advertisment

इस लिस्ट में अगर नेचुरल पदार्थ और फल का बेहतर प्रयोग है तो लिस्ट को सही तरह से जांचने के बाद अपना फैसला सुनाएं। स्किन के लिए सेब बहुत जरूरी होता है। अगर आपके प्रोडक्ट में सेब है तो अच्छी बात है। और ऐसा नहीं है तो आप सेब का इस्तेमाल अपने नेचुरल स्किन केयर में कर सकते हैं। आप सेब को छीलकर उस के छिलकों से अपनी त्वचा पर मसाज कर सकते हैं। या फिर आप सेब का जूस निकाल कर विभिन्न प्रकार से उसका इस्तेमाल अपनी ब्यूटी को बढाने के लिए कर सकते हैं।

ब्यूटी