Advertisment

पहली बार पीरियड्स आने पर इन 5 बातों का रखें ध्यान

हर लड़की के जीवन में एक खास समय आता है, जब उसके शरीर में बदलाव होने लगते हैं और पहली बार पीरियड्स आते हैं। ये पल एक्साइटिंग भी होते हैं और थोड़ा डरावने भी लग सकते हैं। मगर घबराने की ज़रा भी ज़रूरत नहीं है! ये बिलकुल नॉर्मल है

author-image
Vaishali Garg
New Update
 Periods At An Early Age (Stayfree)

First Time Periods: हर लड़की के जीवन में एक खास समय आता है, जब उसके शरीर में बदलाव होने लगते हैं और पहली बार पीरियड्स आते हैं। ये पल एक्साइटिंग भी होते हैं और थोड़ा डरावने भी लग सकते हैं। मगर घबराने की ज़रा भी ज़रूरत नहीं है! ये बिलकुल नॉर्मल है और हर लड़की को इससे गुज़रना होता है। 

Advertisment

पहली बार पीरियड्स आने पर इन 5 बातों का रखें ध्यान 

1. पैनिक न करें

पीरियड्स आपके शरीर के एक स्वस्थ्य बदलाव का हिस्सा हैं। ये बताते हैं कि आपका शरीर अब बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार होने लगा है। तो बस थोड़ा रिलैक्स करें और इस बदलाव को स्वीकारें।

Advertisment

2. आराम करें और अपने शरीर को सुनें

पीरियड्स के दौरान कुछ लड़कियों को पेट में हल्का दर्द, मूड स्विंग्स या थकान महसूस हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है, तो चिंता न करें। आराम करें, गर्म पानी से सेंक लें, पसंदीदा किताब पढ़ें या हल्का-फुल्का खाना खाएं। इससे आपको बेहतर महसूस होगा।

3. हाइजीन का खास ख्याल रखें

Advertisment

पीरियड्स के दौरान साफ-सफाई बहुत ज़रूरी है। हर 4-6 घंटे में पैड या टैम्पोन बदलें और वॉशरूम इस्तेमाल करने के बाद प्राइवेट पार्ट्स को साफ करें। ये न सिर्फ आपको कंफर्टेबल रखेगा, बल्कि इंफेक्शन से भी बचाएगा।

4. सही प्रोडक्ट्स चुनें

आजकल मार्केट में कई तरह के पीरियड्स प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जैसे पैड्स, टैम्पोन, मीन कप्स, आदि। पहली बार में एक-दो ट्राई करके देखें कि आपको किसमें सबसे ज़्यादा कंफर्टेबल और सुरक्षित लगता है। 

Advertisment

5. किसी से बात करें

पीरियड्स के बारे में बात करने में कोई शर्म नहीं है। मां, बहन, बड़ी बहन या किसी करीबी महिला मित्र से बात करें। वो आपको इससे जुड़ी हर जानकारी और सलाह दे सकती हैं। याद रखें, पीरियड्स आपकी कमज़ोरी नहीं, बल्कि आपकी ताकत हैं। तो इन्हें खुशी से अपनाएं और हर महीने इस बदलाव का स्वागत करें।

Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।

Periods पीरियड्स
Advertisment