Advertisment

Knee Arthritis Treatment: जाने घुटनों के का अर्थराइटिस इलाज कैसे होता है?

author-image
Swati Bundela
New Update
knee arthiritis

आज के समय में हमारा लाइफ़स्टाइल काफी भागदौड़ वाला हो चुका है। हमें अपनी सेहत के लिए बहुत कम समय मिलता है जिस कारण हमें बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ता है आजकल एक रोग बहुत ही कॉमन हो चुका है। जिसको हम गठिया या अर्थराइटिस बोलते हैं। जब गठिया घुटनों में होता है तब हम इसे घुटनों का अर्थराईटिस कहते हैं। यह रोग एक से दूसरी पीढ़ी ऐसे आगे जारी रहता है।

Advertisment

क्या होता है घुटनों का अर्थराईटिस?

घुटनों में गठिया तब होता है जब आपके घुटनों में लंबे समय तक दर्द जारी रहे आपको घुटनों की मूवमेंट यानी घुटनों हिलाते समय परेशानी आए और आपके पैरों में तिरछापन महसूस होने लगे। गठिए का दर्द बहुत तेज होता है और सूजन भी आ जाती है। इसको आज आस्टियो अर्थराईटिस कहां जाता है।

घुटनों के अर्थराईटिस का इलाज

Advertisment

एक्सरसाइज करें

घुटनों के गठिए का सबसे सही उपाय है कि आप एक्सर्साइज़ करें।यह दर्द को दूर करने में मदद करता है आपकी मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। इससे आपकी जोड़ मजबूत होती हैं और उन मैं सुधार आने लगता है।

थेरेपी

Advertisment

थेरेपी  घुटनों के गठिया में बहुत मदद करती है। इसमें दवाई के साथ आपको थेरेपी और कसरत भी करनी पड़ती है। कई ऐसी थेरेपी भी उपलब्ध है जो बिना दवाई के आपको घुटनों के दर्द से मुक्ति दिला सकती है। इसे आपकी घुटनों की  मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपका शरीर तरोताजा हो जाता है।

मसाज

घुटनों के गठिए में जब आप घुटनों की मसाज करते हैं तो यह बहुत फायदेमंद होती है इसको करने से जोड़ो में लचीलापन और मजबूती आती है।

Advertisment

वजन कम करना

जब आप घुटनों में गठिए रोग से ग्रस्त होते हो तो  आपको जोड़ो में दर्द की समस्या आती है। इसलिए आप अपने वजन को बढ़ने ना दे। इससे आपके घुटनों पर ज्यादा भार पड़ता है। इस आपके घुटनों में ज्यादा दर्द होने की संभावना बनी रहती है।इस लिए आप अपने वजन को नियंत्रित रखे और संतुलित आहार खाए।

Knee Arthritis Treatment
Advertisment