Advertisment

Menstrual Cup: मेंस्ट्रूअल कप के विषय में पूछे जाने वाले 4 प्रश्न

हैल्थ | ब्लॉग: महावारी महीने का वह समय है जो महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में यह भी बहुत जरूरी है कि महिलाएं किन प्रोडक्ट्स का प्रयोग करती हैं जो उनके लिए किफायती, हैल्थ के लिए अच्छा और आरामदायक हो|

author-image
B LIPSA RAGHUNATH
Aug 29, 2023 12:00 IST
Menstrual cup img.png

4 Frequently Asked Question About Menstrual Cup: महावारी महीने का वह समय है जो महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है परंतु उसी के साथ यह उन में बहुत सारे हार्मोनल चेंज लाता है जिस वजह से मूड स्विंग यानी मिजाज में बदलाव आने स्वाभाविक है जैसे चिड़चिड़ापन, भावपूर्ण विचार, क्रोध आदि ऐसी स्थिति में कई बार मन में यह विचार आते हैं कि सभी चीजें उत्तम रूप से होनी चाहिए, ऐसे में यह भी बहुत जरूरी है कि महिलाएं माहवारी के दिनों में कौन से उत्पादको का प्रयोग करती हैं जो उनके लिए किफायती और आरामदायक हो। एक उत्पादक का जो है मेंस्ट्रूअल कप, ज्यादातर भारत में महिलाओं द्वारा पैड उपयोग किया जाता है क्योंकि उनके मन में दूसरी उत्पादकों को लेकर बहुत सारे प्रश्न होते हैं चाहे वह मेंस्ट्रूअल कप हो या टेंपोन, आज हम बात करेंगे मेंस्ट्रुअल कप की और उसके लिए पूछे गए महिलाओं द्वारा प्रश्न के बारे में-

Advertisment

मेनट्रूएसन कप के विषय में पूछे जाने वाले 4 प्रश्न

1. मेंस्ट्रूअल कप क्या है

मेंस्ट्रूअल कप मासिक धर्म के दौरान महिलाओं द्वारा उपयोग किया जाता है, यह सिलिकॉन द्वारा बनाया जाता है इसका आकार एक कप की भांति होता है यह पैड और टेंपोन की तरफ फेंका नहीं जाता इसका उपयोग हम बार-बार कर सकते हैं यह काफी किफायती एवं पर्यावरण अनुकूल होते हैं।

Advertisment

2. क्या मेंस्ट्रूअल कप टेंपोन और पैड से ज्यादा बेहतर है

जहां तक मेंस्ट्रूअल कप कप के टेंपोन और पैड के साथ तुलना की बात है तो इस विषय में सभी के मत अलग हो सकते हैं परंतु यदि हम पैड की बात करें तू कई बार हमें उससे खुजली चकत्ते पढ़ने जैसी शिकायतें हो सकती हैं, वही आजकल टेंपोन में कीटनाशक सुगंध का उपयोग किया जाता है और टैंपोन योनि में जाकर महावारी के सारे रक्त को सोख लेता है उसी के साथ यह वहां पर मौजूद हुए अच्छे बैक्टीरिया को भी सोख लेता है, शायद कहीं ना कहीं हानि पहुंचा सकता है वही मेंस्ट्रूअल कप केवल मासिक धर्म के रक्त कोष इकट्ठा करता है, परंतु इन सभी उदाहरणों के बाद भी हर एक व्यक्ति का एक अलग मत होता है और मैं उसी के अनुसार ही चलना पसंद कर सकते हैं। क्योंकि कहीं ना कहीं सभी उत्पादकों की जहां लाभ को देखा गया है वहां कहीं ना कहीं उनकी हानियां भी स्पष्ट होती हैं।

3. क्या मेंस्ट्रूअल कप का कुंवारी लड़कियां की वर्जिनिटी पर कोई प्रभाव पड़ता है

Advertisment

मेंस्ट्रूअल कप का प्रयोग पहली बार करने से शुरुआत में थोड़ी असुविधाएं हो सकती है या कठिन लग सकता है परंतु इसका वर्जिनिटी या कौमार्य से कोई संबंध नहीं है, वर्जिनिटी को हायमन है मंत्री जोड़ा गया है, और जहां तक है मन की बात है हरमन केवल वर्जिनिटी का प्रमाण नहीं है कई बार कुछ महिलाएं इसके बिना ही जन्म लेती है और व्यस्त दिनचर्या में कभी-कभी किए गए कुछ कार्यों जैसे खेल पानी में तैरना बाय क्या घुड़सवारी के कारण भी है मन में फर्क पड़ सकता है।

4. किन किन कारकों का प्रयोग करके हम मेंस्ट्रूअल कप का आसानी से प्रयोग कर सकते हैं

  • सर्वप्रथम मन से सभी डर की भावनाओं को दूर करके खुद को एक आरामदायक स्थिति में लेकर आना है
  •  मेंस्ट्रूअल कप का प्रयोग करने से पहले अपने अनुसार इसका आकार सुनिश्चित कर सकते हैं।
  •  माहवारी के समय से कुछ दिन पहले भी हम इसको पहले से प्रयोग या अभ्यास करके देख सकते हैं।
#महावारी
Advertisment