Vaginal Discharge: योनि स्राव यानी वेजाइनल डिस्चार्ज एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो महिलाओं के शरीर में नियमित रूप से होती है। यह एक प्रकार का तरल पदार्थ होता है जो वेजाइना से निकलता है। वेजाइनल डिस्चार्ज की संख्या और रंग भी महिला के स्वास्थ्य स्तिथि पर निर्भर कर सकती है। कई बार, इसके बदलने में कोई समस्या नहीं होती है, लेकिन कई बार यह किसी समस्या का संकेत भी हो सकता है, जिसे समय रहते पहचान जाना चाहिए और उपचार इसे की जरूरत हो सकती है। जाने कितनी तरह का होता है वेजाइनल डिस्चार्ज-
जानें कितनी तरह का होता है वेजाइनल डिस्चार्ज
सफेद डिस्चार्ज
सफेद डिस्चार्ज पीरियड्स की शुरुवात या अंत में होना सामान्य बात है, ये पानी की तरह या दूध की तरह गाढ़ा होता है इससे हल्की सी स्मेल भी होती है। अगर आप इसे अपने फिंगर्स से टच करेंगे तो ये चिपचिपा महसूस होगा ये बेहतर स्वस्थ की तरफ इशारा करता है कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ओव्यूलेशन के दौरान अगर ये लाल या भूरा रंग दिखे तो इससे प्रेगनेंट होने का भी पता चलता है।
साफ और चिपचिपा डिस्चार्ज
अगर डिस्चार्ज साफ यानी स्पष्ट और चिपचिपा हो तो घबराए नहीं ये संकेत है के आप ओवुलेट करने वाली है मतलब आपके फैलोपियन ट्यूब से अंडो का उत्पादन होने वाला है, ये बहुत सामान्य है।
साफ और पानी भरा डिस्चार्ज
ये ज्यादातर एक्सरसाइज के बाद अधिक मात्रा में होता है, ये सामान्य है और पूरे महीने में किसी भी समय हो सकता है।
पीला और हरा डिस्चार्ज
पीला और हरा डिस्चार्ज अगर मोटा चिपचिपा और स्मेल वाला हो, ये बिलकुल भी सामान्य नही है। ये ट्राइकोमोनियास का संकेत हो सकता है जो सेक्स के माध्यम से फैलता है इस समस्या से टॉयलेट करते समय वेजाइना में दर्द या खुजली हो सकती है, साथ ही सुजन भी आ सकती है। इस तरह के डिस्चार्ज को हल्के में नहीं लेना चाहिए तुरंत इसका उपचार करना जरूरी होता है हालाकि ये एंटीबायोटिक से ठीक करा जा सकता है, कुछ मामलों में पीला या धुधला डिस्चार्ज क्लैमिडिया का संकेत भी हो सकता है इसलिए इसका इलाज करवाना जरूरी है।
ब्राउन या रक्त भरा डिस्चार्ज
ब्राउन या रक्त भरा डिस्चार्ज सामान्य होता है, खाकर जब पीरियड्स के दौरान या उसके तुरंत बाद होता है। पीरियड्स के अंत में जब डिस्चार्ज देर से होता है वो भूरे रंग का हो सकता है लाल रंग के बजाए अगर हाल ही में असुरक्षित सेक्स किया हो और पीरियड्स के दौरान आपको स्पोटिंग हुई है, तो ये प्रेगनेंसी का संकेत हो सकता है यदि प्रेगनेंसी के शुरू में स्पोटिंग हो तो वो मिसकैरेज का संकेत हो सकता है इसलिए डॉक्टर से सलाह ले। भरा और खूनी डिस्चार्ज सर्वाइकल कैंसर का संकेत भी हो सकता है।
चीज या पनीर जैसा डिस्चार्ज
चीज या पनीर जैसा डिस्चार्ज ज्यादातर यीस्ट संक्रमण की वजह से होता है यीस्ट वेजाइना में बैक्टीरिया को संतुलित करने का काम करता है। ऐसे में डिचार्ज पनीर के जैसा हो सकता है वेजाइनल डिस्चार्ज में कोई स्मेल नही होती मगर इसका रंग बदलता रहता है। यीस्ट इन्फेक्शन महिलाओ में एक आम समस्या है, ये पसीने या एंटीबायोटिक लेने के वजह से हो सकता है।
Disclaimer: इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद जानकारी केवल आपकी जानकारी के लिए है। हमेशा चिकित्सा या स्वास्थ्य संबंधी निर्णय लेने से पहले किसी एक्सपर्ट से सलाह लें।