/hindi/media/media_files/2025/05/20/zAJyony4gJpUt53vDbtX.png)
Photograph: (Freepik)
Know what are the common causes of vaginal fart: क्वीफिंग जिसे आमतौर पर वजाइनल फार्ट या वेजाइनल गैस भी कहते है अक्सर महिलाओं में होने वाली एक आम स्थिति है। लेकिन कई बार महिलाएँ इससे शर्म और असहजता महसूस करती है। ऐसे में आपको बता दे कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत नहीं है बल्कि एक समान्य स्थिति है जिसमें वेजाइना में हवा के बुलबुले फँस जाते है और इस गैस के कारण फार्ट जैसी स्थिति उत्पन्न होती है। ये नार्मल फार्ट के जैसा ही है। ये कोई घबराने वाली बात नहीं है। बस आपको इसका कारण जानने की जरूरत है जिससे आप इसके लिए सजग रहे। आइए जानते है वेजाइना में गैस बनने के समान्य कारण क्या है।
जाने क्या है वेजाइनल गैस के समान्य कारण?
1. सेक्सुअल एक्टिविटिज के कारण
कई बार सेक्सुअल एक्टिविटिज के दौरान वेजाइना में गैस अंदर चली जाती है और अचानक से ये फार्ट के रूप में बाहर आती है। इसके अलावा कई पोजिसन भी गैस अंदर जाने के लिए जिम्मेदार है। हलांकि ये एक असहज करने वाली स्थिति है पर इससे घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि ये समान्य है।
2. पीरियड्स के कारण
पीरियड्स के दौरान भी कई बार वेजाइना में गैस भर सकती है। मेंनस्ट्रुअल कप या टैम्पोन के इस्तेमाल के समय ये गैस भर सकती है। इनको बाहर निकालने के दौरान ये हल्की आवाज के साथ फार्ट के रूप में बाहर आती है । ऐसे में इसे आमतौर पर रोकना मुश्किल होता है और इसपे किसी तरह का कंट्रोल नहीं होता।
3. एक्सरसाइज के कारण
कई बार वेजाइनल फार्ट का कारण शारीरिक गतिविधियों का परिणाम हो सकती है। एरोबिक्स या स्ट्रेचिंग जैसी एक्सरसाइज या योग या भागदौड़ के दौरान भी पेल्विक एरिया स्ट्रेच होता है ऐसे में इस कारण से वेजाइना खुल जाती है जिस कारण हवा अंदर चली जाती है। बाद में भी ये बाहर आती है। जिससे कुछ हल्की आवाज आती है।
4. वेजाइना के मांसपेशियों में कमजोरी
अगर आपके वेजाइनल मांसपेशिया जैसे की पेल्विक फ्लोर मस्ल्स कमजोर है तो असानी से इसमें गैस प्रवेश कर सकती है और बाहर निकल सकती है। अगर आपको बार बार बिना कुछ किए ही ये होता है तो संभवता इसका कारण यही हो सकता है।
5. वेजाइनल फिस्टुला
जब वेजाइना और मूत्राशय या मलाशय के बीच सर्जरी, डिलिवरी, किसी संक्रमण या उपचार के कारण एक असमान्य छेद या रास्ता बन जाता है तो उसमें हवा फँसने लगती है और फार्ट के रूप में बाहर आती है। ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।