/hindi/media/media_files/2025/04/05/TrqZ1GU2NqYazNqESBR9.png)
Medical Tests Photograph: (Pinterest)
Medical Tests that every women should get done: हैल्थ इज़ वेल्थ ये तो सबने सुना ही होगा, और यह बात महिलाओं के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि वे न केवल अपने लिए, बल्कि अपने परिवार की सेहत और खुशहाली के लिए भी जिम्मेदार होती हैं। बदलती लाइफस्टाइल, बढ़ता तनाव, खान-पान की गलत आदतें और हार्मोनल इंबैलेंस जैसी समस्याएं महिलाओं के स्वास्थ्य पर गहरा असर डालती हैं। इसके बावजूद, कई बार महिलाएं अपने काम और पारिवारिक ज़िम्मेदारियों में इतनी बिज़ी हो जाती हैं कि अपने हैल्थ को इग्नोर कर देती हैं। यही वजह है कि समय-समय पर कुछ ज़रूरी मेडिकल टेस्ट करवाना हर महिला के लिए बेहद आवश्यक है, चाहे वह किसी भी उम्र की क्यों न हो। ये टेस्ट न केवल किसी बीमारी की शुरुआती पहचान में मदद करते हैं, बल्कि भविष्य में गंभीर हैल्थ कंडीशन से बचाव का रास्ता भी खोलते हैं। आइए देखते हैं इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टेस्ट्स जो ज़रूरी हैं करवाने।
ऐसे ज़रूरी टेस्ट्स जो हर महिला को ज़रूर करवाने चाहिए
1. ब्लड शुगर लेवल टेस्ट
इस टेस्ट में ब्लड के शुगर लेवल या ग्लुकोज़ का लेवल मापा जाता है। अगर इसमें खून में ग्लुकोज़ की मात्रा नॉर्मल लेवल से ज़्यादा मिलती है तो यह टाइप 2 डायबिटीज़ के लक्षण हो सकते हैं। डायबिटीज़ का खतरा किसी भी सामान्य इंसान पर भी हो सकता है जो शरीर के अलग अलग अंगों को भी एफेक्ट करता है। इसलिए कोई भी महिला जिसके परिवार में डायबिटीज़ का इतिहास रहा है या उसका वजन ज्यादा है, तो उसे हर साल डायबिटीज़ का टेस्ट जरूर करवाना चाहिए।
2. गाइनेकोलॉजिकल टेस्ट्स
ये एक ऐसा कंबाइंड मेडिकल टेस्ट है जिसमें महिलाओं के रिप्रोडक्टिव ऑर्गन को चेक किया जाता है जिसमें यूटरस, ओवरी, वजाइना और सर्विक्स की जांच की जाती है। महिलाओं को रिप्रोडक्शन से जुड़ी हुई कोई भी बीमारी या समस्या का पता चल जाता है इससे टेस्ट से और उसका इलाज भी जल्द से जल्द हो सकेगा। यह टेस्ट हर महिला को रेगुलरली करवाना चाहिए क्योंकि इन अंगों में गड़बड़ी उनके पूरे शारीरिक और मानसिक स्थिति को खराब कर सकती है।
3. थायराइड टेस्ट
ये ब्लड टेस्ट थायराइड से प्रोड्यूस्ड हार्मोन टी.इस.एच, टी3, टी4 के लेवल को मापता है। थायराइड का इंबैलेंस होना वजन बढ़ने का कारण, थकान महसूस होना, सुस्ती या उदासी रहना या और भी कई समस्याओं का कारण बन सकता है। किसी भी महिला को अगर अचानक वज़न बढ़ने, थकान होने या बालों का झड़ना महसूस हो तो उसे थायराइड का टेस्ट ज़रूर करवाना चाहिए। यह बीमारी अकसर महिलाओं में आम होते हैं तो इन्हें समय पर पता करके इलाज करवाया जा सकता है।
4. ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट
ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में बहुत आम हो गया है और इसका पता जल्दी नहीं चल पाता है। ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका मैमोग्राफी होता है जिसमें ब्रेस्ट के टिशू की एक्स–रे इमेज ली जाती है। ये कैंसर के लक्षणों को पहचानने का सबसे अच्छा तरीका होता है, जो आमतौर पर पता नहीं चलते या महसूस नहीं होते। 40 साल की उम्र के बाद महिलाओं को हर 2 साल में मैमोग्राफी करवानी चाहिए। अगर परिवार में किसी को पहले ब्रेस्ट कैंसर हुआ है या इतिहास रहा है तो इसे 30 साल की उम्र से ही करवाना शुरू करना चाहिए।
5. ब्लड प्रेशर टेस्ट
ये टेस्ट ब्लड वेसल्स में ब्लड प्रेशर को मापते हैं। ज्यादा ब्लड प्रेशर होने से हार्ट की बीमारियों, स्ट्रोक, और गुर्दे की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। हाय ब्लड प्रेशर के ज्यादा लक्षण नहीं होते हैं पर इसका अगर समय पर इलाज नहीं किया जाता तो यह गंभीर बीमारी का कारण बन सकती है। हर महिला को अपना ब्लड प्रेशर 20 साल की उम्र से चेक करवाना चाहिए और 40 साल के बाद साल में एक बार करवाना चाहिए। अगर आपकी फैमिली हिस्ट्री में ब्लड प्रेशर है तो ज़्यादा बार इस टेस्ट को करवाना चाहिए।