Advertisment

Periods Pills: पीरियड्स में दर्द कम करने के लिए दवाई

author-image
New Update
contraceptive pills

हर एक महिला का पीरियड्स को लेकर अपना अलग-अलग अनुभव होता है। किसी महिला को पीरियड के दौरान बहुत ज्यादा दर्द महसूस होता है, तो किसी को बहुत सामान्य दर्द महसूस होता है या फिर किसी को दर्द महसूस ही नहीं होता है। लेकिन अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिनको पीरियड्स के दौरान अत्यधिक पेट या कमर दर्द सहना पड़ता है। तो आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही दवाइयों के बारे में जिनका सेवन करके आपको पीरियड्स में दर्द के दौरान राहत मिल सकती है।

Advertisment

पीरियड के दौरान अधिक दर्द को कम करने के लिए आप दी गई दवाइयों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. Anti-inflammatory Drugs

आमतौर पर डॉक्टर भी पीरियड के दौरान होने वाले अधिक दर्द को कम करने के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स का सुझाव देते हैं जैसे कि डिक्लोफेनाक, इबुप्रोफेन और नेपरोक्सन आदि। यह दवाई हमारे शरीर में प्रोस्टाग्लैंडीन की मात्रा को कम करते हैं क्योंकि उसकी मात्रा अगर बढ जाती है तो हमारे पेट के निचले हिस्से में अत्यधिक दर्द महसूस होता है। साथ ही यह दर्द बढ़ कर कमर और जांघों तक पहुंच जाता है जो काफी असहनीय हो जाता है। लेकिन ध्यान दें कि इन दवाइयों का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से अवश्य पूछ लें।

Advertisment

2. Hormonal Birth control pills

पीरियड के दौरान होने वाले अत्यधिक दर्द से राहत पाने के लिए हार्मोनल बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल किया जाता है। डॉक्टर भी आपको इस दौरान दर्द से राहत पाने के लिए ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव टेबलेट्स यानि बर्थ कंट्रोल पिल्स लेने की सलाह देते हैं। इन पिल्स में हार्मोंस होते हैं जो ओवुलेशन को रोकने में मददगार होते हैं। इस कारण यह पीरियड्स में होने वाले असहनीय दर्द से राहत दिलाते हैं। लेकिन यह पिल्स लेते हुए भी आप को ध्यान रखना चाहिए कि इनको सिर्फ अपने डॉक्टर की सलाह पर ही इस्तेमाल करें।

3. Other Painkillers

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠पीरियड के दर्द को कम करने के लिए आप कुछ दूसरी पेन किलर और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं जैसे एसिटामिनोफेन, नेपरोक्सन सोडियम और इबुप्रोफेन आदि। यह सभी दवाई आपको असहनीय दर्द से राहत दिलाती हैं। इन दवाइयों का सेवन आप पीरियड आने के 2 से 3 दिन पहले से कर सकते हैं। जब भी आपको आभास हो कि आपके पीरियड आने वाले हैं और आपको उस प्रकार का दर्द महसूस हो तब आप इन दवाइयों को डॉक्टर के परामर्श अनुसार लेना शुरू कर सकते हैं।

ध्यान दें कि अगर आपको इन दवाइयों से आराम नहीं लगता है तो इस अवस्था में आपको तुरंत डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

period product Tips For Early Period
Advertisment