Advertisment

Protection During Sex: हेल्थ और रिलेशन्स के लिए है ज़रूरी

सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन स्वस्थ के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है, सेफ सेक्स से आप और आपके पार्टनर दोनों ही बराबर प्रोटेक्ट रहेंगे, ये न केवल आपको Unplanned Pregnancy से बल्कि कई सारी बीमारी जिन्हे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन्स (STIs) कहते है

author-image
Niharikaa Sharma
New Update
Condom

(Image Credit: Canva)

Protection During Sex: सेक्स के दौरान प्रोटेक्शन स्वस्थ के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है, सेफ सेक्स से आप और आपके पार्टनर दोनों ही बराबर प्रोटेक्ट रहेंगे, ये न केवल आपको Unplanned Pregnancy से बल्कि कई सारी बीमारी जिन्हे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन्स (STIs) कहते है उनसे भी बचाता है प्रोटेक्टेड सेक्स पार्टनर के साथ एक विश्वास और सपोर्ट बनाये रखता है और यही वजह है जिससे रिश्ते और मजबूत होते है| एक महिला होकर आपको ये नहीं सोचना चाहिए के आप अपने पार्टनर से इस बारे में बात नहीं कर सकती क्योकि आपकी हेल्थ आपके हाथ में होती है, अगर सेफ सेक्स नहीं होता तो इससे आगे चलकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

Advertisment

सेक्स के दौरान सुरक्षा क्यों है जरूरी :

हानिकारक रोगो से होता है बचाव 

सेक्स के दौरान कई सारी बीमारी के फैलने का खतरा होता है, जैसे की एड्स, सिफिलिस, एचपीवी, और अन्य पार्टनर्स को एक दूसरे के साथ ओपन होना और सच बोलना ज़रूरी है तभी वे इन रोगो से बच पाएंगे अगर किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो उसको एक साथ मिलकर सोल्व कर पाएंगे यही नहीं बल्कि पहले ही प्रीकॉशन्स लेंगे तो फ्यूचर में भी किसी बीमारी के होने के चान्सेस कम होजाएंगे।

Advertisment

Unplanned Pregnancy से बचाव 

सेफ सेक्स से आप अनचाही प्रेग्नेंसी से बच सकते है, जब एक महिला बिना शादी के प्रेग्नेंट होती है तो उनपर काफी सामाजिक दबाव होता है जो उनकी मेन्टल हेल्थ को भी एफेक्ट करता है इस वजह से वे गलत कदम उठा लेती है| सेफ सेक्स से प्रेगनेंसी के चान्सेस को कम कर सकते है और अक्सर देखा गया है के प्रेगनेंसी को लेकर परिवार के तरफ से काफी दबाव होता है जिसकी वजह से वे प्रेग्नेंट हो जाती है फिर चीज़ो को मैनेज नहीं कर पाती इसलिए, आपको किसी तरह के दबाव में नहीं आना चाहिए जब आप त्यार हो तभी प्रेग्नेंट होना चाहिए।

पार्टनर से करे खुल कर बात -

Advertisment

सेफ सेक्स के बारे में पार्टनर्स को आपस में बात करनी चाहिए न केवल हेल्थ के लिए बल्कि आपके रिलेशन्स के लिए भी ताकि फ्यूचर में कोई दिक्कत हो तो दोनों संभल सके, इससे बॉन्डिंग भी मजबूत होती है, विश्वास भी बनता है और कई बीमारियों से भी बचाव होता है जब आप एक दूसरे से बात करेंगे तो हो सकता है आपको और आपके पार्टनर को ऐसी चीज़ो के बारे में पता चले जो आपको पता न हो इसलिए अपने साथी के साथ खुलकर करे बात।

sex protection
Advertisment