Sabudana For Skin: साबूदाना का फेस पैक दिलाएगा ग्लो

author-image
Swati Bundela
New Update
sabudana for skin

Sabudana For Skin: साबूदाना का फेस पैक दिलाएगा ग्लो 

अब तक आपने केवल साबूदाना का इस्तेमाल खाने का आइटम बनाने, जैसे खिचड़ी, खीर आदि में सुना होगा। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि साबूदाना हमारी स्किन के लिए भी बहुत बेनिफिशियल होता है। साबूदाना हमारा त्वचा को खूबसूरत बनाता है। 

Advertisment

साबूदाना में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। उनसे हमारे चेहरे कि चमक बढ़ती है। आईये जाने की साबूदाने का इस्तेमाल हमारे चेहरे को कैसे ग्लोइंग बना सकता है।  

स्किन को करे एक्सफोलिएट 

साबूदाना को आप एक स्क्रब की तरह जब इस्तेमाल करते हैं तो वह आपकी त्वचा के डेड सेल्स को बहार निकाल देता है। जिससे स्किन साफ़ हो जाती है। असल में साबूदाना आपके स्किन के लिए एक एक्सफोलिएट के जैसा काम आता है। 

साबूदाना से बनाएं फेस पैक 

साबूदाना का इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर फेस पैक की तरह भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले साबूदाना में नींबू का रस डालें और उसको हल्का गर्म कर लें। फिर उस मिश्रण का पेस्ट बना लें और उसमें गुलाब जल, मुल्तानी मिटटी और चीनी दाल कर घर पर ही एक फेस पैक बना लें। ऑयली स्किन वालों के लिए यह बेस्ट है। 

Advertisment

लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसी मिश्रणमे थोड़ी सी मलाई या फिर एसेंशियल आयल मिला कर फेस पैक तैयार कर लें। इस पैक को लगाने का यह तरीका है कि इसको क्लियर स्किन पर अप्लाई करे और मसाज करते रहें। फिर 10 मिनट बाद साफ़ पानी से धो कर चेहरे पर मॉइस्चराईज़र लगा लें। 

पैच टेस्ट है जरुरी 

वैसे तो इस घरेलु पैक को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाना चाहिए लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको इसका पैच टेस्ट करना जरुरी है। अक्सर देखा गया है कि नार्मल स्किन वालो को इसकी कोई प्रॉब्लम नहीं होती लेकिन सेंसिटिव या ड्राई स्किन होने से बहुत नुकसान हो सकता है। 

ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी भी प्रोडेक्ट का पैच टेस्ट होआ जरुरी होता है यह देखने के लिए कि कही यह प्रोडक्ट्स से आपको एलर्जी तो नहीं हो सकती, और भी न जाने क्या-क्या। पैच टेस्ट के लिए आप फेस पैक को हल्का से अपने कलाई पर लगाए और उसे ड्राई होने दे। इस बिच आप यह देखें और महसूस करें कि जी जगह पर आपको वह प्रोडक्ट लगा है वहां कोई सेंसेशन या जलन तो नहीं महसूस हो रही।   

साबूदाना