Coffee Side Effects : कॉफी तो हम सभी पीना पसंद करते हैं पर हम कॉफी का इस्तेमाल फेस मास्क यह फेस पैक की तरह भी करते है। कॉफी पाउडर को फेस पे लगाने से आपके स्किन पर ग्लो आता है और यह आपके फेस को साफ भी कर देता है, लेकिन जितना ही कॉफी लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित होता है उतने ही कॉफी को फेस पे लगाने के साइड इफेक्ट्स भी है। तो आइए जानते है कॉफी फेस पे लगाने के साइड इफेक्ट्स क्या है
कॉफी फेस पे लगाने के साइड इफेक्ट्स क्या क्या है
1. ड्राई स्किन हो तो न करें कॉफी का फेस पे इस्तेमाल
ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए कॉफी फेस पे लगाना बहुत ही हानिकारक साबित हो सकता है क्योंकि कॉफी पाउडर के प्रयोग से आपका मुंह छील सकता है और रैशेज पड़ सकती है तो अगर आपका ड्राई स्किन टाइप है तो कॉफी का प्रयोग अपने फेस पे न ही करें तो बेहतर होगा ।
2. स्किन को इरीटेशन भी पहुंचाती है कॉफी
कॉफी फेस पे लगाने से आपको इरीटेशन भी मेहसूस हो सकता है और जिसकी स्किन सेंसिटिव होती है उसे तो फेस पे कॉफी का प्रयोग बिलकुल भी नही करनी चाहिए क्योंकि कॉफी अपकी स्किन को लाल करने के साथ साथ खुजलीपन भी प्रदान करेगा तो अगर आपको पता है की आपका सेंसिटिव स्किन टाइप है तो कॉफी का फेस पे बिलकुल ही प्रयोग न करें यह आपके स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
3. कॉफी आपकी स्किन को पीला कर देती है
कॉफी को फेस पे लगाने से कॉफी अपना कलर आपके स्किन पे छोड़ने लग जाती है जिसके कारणवश आपका स्किन पिला नजर आने लगता है और आपका फेस कॉफी के कारण पिला दिखने लग जाता है तो ज्यादा कॉफी का फेस पैक यूज न करें और कभी कभी ही यह यूज करें ।
4. अगर फेस पे ज्यादा पिंपल्स है तो न करें कॉफी का प्रयोग
अगर आपके फेस पे पिंपल्स और एक्ने भरा हुआ है तो भूल कर भी काफी को अपने फेस पे न लगाए क्योंकि कॉफी लगाने से आपके फेस के पिंपल्स और बढ़ने लग जाएगा तो कॉफी को पिंपल्स के वक्त फेस पे लगाना अवॉइड करें वर्ना आपका फेस पिंपल्स से भर जाएगा।
चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।