Side Effects Of Makeup: जानें रोजाना मेकअप करने से क्या परिणाम होता

blogs | sehat: आज के समय में हर एक महिला खुद को सुंदर और ख़ूबसूरत दिखना चाहती है। जिसकी वजह से वे अपने मेकअप और कपड़ों पर बखूबी से ध्यान रखती हैं। महिलाओं की सुंदरता को और निखारने का काम मेकअप करता है। तो आइए जाने मेकअप करने के परिणाम-

Ayushi
23 Feb 2023
Side Effects Of Makeup: जानें रोजाना मेकअप करने से क्या परिणाम होता

Side Effects Of Makeup

Side Effects Of Makeup: बहुत से व्यक्ति कहते हैं की जब महिलाएं मेकअप करती है तब वे अपनी सुंदरता में चार चांद लगा देती है, परंतु आपको पता है की मेकअप करने से आपकी त्वचा पर बहुत सारे नुकसान होते हैं? रिसर्च से पता चला है की कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में पाएं जाने वाले केमिकल से आपके चेहरे की नेचुरल ख़ूबसूरती खत्म हो जाती है। मेकअप में मौजूद केमिकल प्रदूषित हवा के साथ रिएक्ट करके त्वचा पर बहुत नुकसान पहुंचाते है। आज के समय में हर एक महिला खुद को सुंदर और ख़ूबसूरत दिखना चाहती है। जिसकी वजह से वे अपने मेकअप और कपड़ों पर बखूबी से ध्यान रखती हैं। महिलाओं की सुंदरता को और निखारने का काम मेकअप करता है।

रोजाना मेकअप करने से क्या साइड इफेक्ट होते हैं

  • पिंपल्स की समस्या :पिंपल्स और एक्ने निकलना आजकल आम बात हो गया है। मेकअप का ज्यादा प्रयोग करने से चेहरे पर पिंपल्स निकलने लग‌ जाते हैं जिसके कारण चेहरे का निखार धीरे-धीरे कम होने लगता है और साथ ही चेहरा खराब दिखने लगता है। कभी-कभी आप फाउंडेशन लगाने से पहले या बाद में चेहरे को ठीक तरह से साफ नहीं करती जिसकी वजह से स्किन के पोर्स बंद हो जाते है और पिंपल्स और ब्लैकहेड्स निकलना शुरू हो जाते हैं।
  •  होठ काले : लगातार लिपस्टिक यूज करने से आपके होठ काले हो सकते हैं। लिपस्टिक मे मौजूद कुछ हार्मफुल कैमिकल होठों के नेचुरल गुलाबीपन को खत्म कर देता हैं और साथ ही होठों में संक्रमण का कारण भी बन सकते है। आप हमेशा अच्छे ब्रांड की ही लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
  • कील-मुंहासों की समस्या :अधिकतर लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है और इस वजह से उनके चेहरे पर कील-मुंहासे बड़ी ही आसानी से निकल आते हैं। ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से उन्हे स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है। रोजाना मेकअप करने से आपके स्किन में मेकअप के अंश जमा होने लगते हैं जिससे आपके चेहरे पर मुहांसे होने शुरु हो जाते हैं।
  •  बूढ़ी दिख सकती है : मेकअप में मौजूद पिगमेंट‌ बैक्टीरिया और प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं‌ और साथ ही आपकी त्वचा के कोलेजन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और नई  त्वचा कोशिकाओं को विकसित होने से रोकते हैं। जिस कारण आपके चेहरे पर झुर्रियां पड़ सकती हैं।
  • झुर्रियां पड़ सकती हैं : रोजाना चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से आपके त्वचा पर झुर्रियां पड़ सकती हैं और निशान सबसे पहले चेहरे की संवेदनशील त्वचा पर नज़र आने लगेगी। झुर्रियां आने के कारण आप बूढी नज़र आएंगी।

चेतावनी : प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें।

अगला आर्टिकल