Advertisment

Skincare Tips For Monsoon: मानसून में स्किन के लिए जरुरी टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
Don't use this on your face

यही कारण है कि आपको मौसम और आपकी त्वचा की मांग के अनुसार अपनी त्वचा की देखभाल की दिनचर्या को बदलने की जरूरत होती है। मानसून के मौसम में अच्छी त्वचा और पाने में ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं।

Advertisment

1. सनस्क्रीन है जरूरी

ज्यादातर लोगों को लगता है कि मानसून के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना वास्तव में मददगार नहीं है लेकिन यह गलत है। मानसून के मौसम में सनस्क्रीन लगाना भी जरूरी है क्योंकि मानसून के मौसम भी में सूरज की किरणें आपकी त्वचा को प्रभावित कर सकती हैं।

2. अपना चेहरा दो-तीन बार धोएं

Advertisment

मानसून के मौसम में अपना चेहरा अधिक बार धोना वास्तव में महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन की समस्या होने का खतरा अन्य मौसमों की तुलना में अधिक होता है। ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा के प्रकार के अनुकूल हो।

3. माॅइस्चराइजर

माॅइस्चराइजर का प्रयोग करेंमानसून के मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी जरूरी है। बरसात के मौसम में नमी आपकी त्वचा को रूखा बना सकती है और उसे नुकसान भी पहुंचा सकती है। यह त्वचा को नमी कोबनाए रखता है और आपकी त्वचा को भी स्वस्थ रखता है।

Advertisment

4. लाइट मेकअप 

लाइट मेकअप का इस्तेमाल करेंमानसून के मौसम में भारी मेकअप करना वास्तव में एक टास्क है और यह लंबे समय तक भी नहीं टिक पाता है। यह आपकी त्वचा पर पोर्स को बोलोक कर देता है और संक्रमण का कारण बन सकता है। त्वचा की ऐसी स्थितियों से बचने के लिए इस मौसम में हल्के मेकअप का इस्तेमाल करना बेहतर होता है।

5. हरी सब्जियां

हरी सब्जियां, फल खाएं और खूब पानी पिएंआपकी त्वचा आपके खाने के लाभों को दर्शाती है। अगर आप हेल्दी खाना खाएंगे तो त्वचा अच्छी रहेगी और दमकने लगेगी। हरी सब्जियां और फल खाने से आपकी त्वचा की चमक बरकरार रहती है। साथ ही ढेर सारा पानी पीने से आपकी त्वचा को बहुत लाभ होता है और यह आपके स्वास्थ्य को भी बनाए रखता है।

monsoon Skincare Tips
Advertisment