Advertisment

Skincare with kitchen ingredients: किचन की इन सामग्रियों से पाए निखार

author-image
New Update

मौसम चाहे कोई भी हो हमारी स्किन को केयर की पूरी जरूरत होती है। रोजमर्रा की जिंदगी में चेहरे पर धूल, गंदगी, ब्लैक स्पॉट, आदि का होना आम बात है। लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी स्क्रीन की जरूरतों का ख्याल रखें।

Advertisment

आपके स्किनकेयर रूटीन में आपको महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीदने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि अब आप घर पर उपलब्ध सामग्रियों से ही अपनी स्किन केयर कर सकते हैं। क्या आपको पता है कि जिन पदार्थों को आप रोज अपने खाने में खाते हैं वह आपकी स्किन को निखार सकते हैं? 

जी हां, भारतीय घरों में उपयोग किए जाने वाले मसाले केवल खाने की गुणवत्ता ही नहीं बल्कि आपकी स्किन की गुणवत्ता बढ़ाने में भी बहुत फायदेमंद है। सदियों से हमारे पूर्वज इन्हीं को इस्तेमाल करके अपनी त्वचा का ध्यान रखते आए हैं। अब आप भी मुफ्त में सामग्रियों की मदद से चमकती हुई स्किन पा सकते हैं।

किचन की यह सामग्री है स्किनकेयर का बेस्ट प्रोडक्ट -

Advertisment

1. हल्दी

हल्दी भारतीय घरों में आमतौर पर समान किए जाने वाला एक मसाला है जिनके लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन पर पिंपल और दाने होने से बचाती है। यह हमारी त्वचा को स्वस्थ बनाता है और उसे अल्टीमेट ग्लो भी देता है। इसके एंटीसेप्टिक गुण स्किन पर इन्फ्लेमेशन होने से भी बचाते हैं। आप इसका इस्तेमाल इस प्रकार कर सकते हैं -

  • एक बड़ा चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर स्किन पर लगाने से धूप से होने वाली टैनिंग दूर हो जाती है और त्वचा चमकने लगती है।
  • आप इसे बेसन और दही के साथ मिलाकर उबटन बना सकते हैं। यह आपकी स्किन को ग्लो देगा।
Advertisment

2. बेसन

बेसन चने की दाल का आटा होता है। यह आपके किचन में आसानी से मिल जाएगा। स्वादिष्ट खाने में उपयोग किए जाने वाला यह बेसन आपकी स्किन के लिए चमत्कारी हो सकता है। बेसन में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं हमारी त्वचा की डेड सेल को खत्म करके उसके निखार को वापस लाते हैं। इससे हमारी त्वचा की सारी गंदगी और धूल भी दूर हो जाती हैं। इसका इस्तेमाल

  • आप बेसन का इस्तेमाल उबटन बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और दही मिलाकर चेहरे और स्किन पर लगाएं। यह आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है।
  • पिसे हुए बादाम को बेसन, दूध और नींबू के साथ मिला लें। इस बॉडी पैक को स्किन पर लगाने से स्किन की टैनिंग दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा निखर आएगी।
  • बेसन का इस्तेमाल करने से स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल भी खत्म हो जाता है। आप इसे दूध या दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें।

3. गुलाबजल

गुलाब जल में विटामिन सी, डी, ई और ए प्रचुर मात्रा में होता है। यह आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। थोडा सा गुलाब जल हाथ में लेकर उसे चेहरे पर गोलाकार दिशा में लगाएं। यह दाग धब्बे या मुहासे वाली स्किन के लिए भी पूर्ण रूप से उपयुक्त है।

स्किनकेयर
Advertisment