Advertisment

Dark Neck Remedies: गर्दन के कालेपन को करें दूर

author-image
New Update

फेस क्लीनिंग और गोरेपन का तो सभी ख्याल रखते हैं लेकिन हमने देखा है कि ज्यादातर लोग गर्दन के कालेपन से काफी परेशान रहते हैं। बहुत सी क्रीम और चीज़ों को ट्राय करने के बाद भी गर्दन का यह डल कालापन दूर नहीं होता। हम अपनी गर्दन का ध्यान नहीं रख पाते हैं। नतीजतन, यह न सिर्फ बेजान बल्कि गहरे रंग की भी हो जाती है। वक्त बीतने के साथ, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण हमारी गर्दन के चारों तरफ जम जाते हैं और आसपास की स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।

Advertisment

Dark Neck Remedies: गर्दन के कालेपन को करें दूर

नींबू और एलोवेरा करेगा काम 

एलोवेरा में एलोसिन (Aloesin) नाम का एक फ्लेवनॉएड (Flavonoid) पाया जाता है, जो पिगमेंटेशन पैदा करने वाले एंजाइम को रोकता है। इसके साथ ही एलोवेरा आपके स्किन को स्मूथनेस भी प्रोवाइड करता है। एलोवेरा के साथ नींबू का अगर हम यूज़ करें तो गर्दन के कालेपन से जल्दी छुटकारा मिलता है। नींबू में प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं। ये स्किन को चमकदार बनाने के साथ ही रंगत को बेहतर बनाता है और स्किन के रोम छिद्रों को सिकोड़ देता है।

Advertisment

काली गर्दन के लिए आलू का जूस

एक कच्चा आलू पीसकर उसको अपनी गर्दन पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। अच्छी  तरह सूखने के बाद उसके हलके गर्म पानी से दो लें। यह रेमेडी आप हर 2 दिन के रिपीट कर सकती हैं। आलू के जूस में ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं जो स्किन के रंग को हल्का और चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इस तरीके से कुछ ही दिनों में स्किन के डार्क पैच और स्पॉट का रंग हल्का होना शुरू हो जाता है।

स्क्रब भी है अच्छा ऑप्शन 

Advertisment

स्किन पर अधूरी देखभाल या स्किन केयर में लापरवाही की वजह से जमने वाले डेड सेल्स को हटाना बहुत जरूरी है। इस काम के लिए स्क्रब का होना जरुरी है। असल में स्क्रब स्किन से डेड सेल्स को ख़त्म कर देता है। 

रेमेडी के तौर पर आप ओटमील या चीनी को स्क्रब कि तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स स्किन को क्लींज करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करते हैं। ये आपकी स्किन को ड्राईनेस से छुटकारा दिलाने में भी मदद करते हैं। ये ड्राईनेस भी आपकी गर्दन के कालेपन की वजह हो सकती है। चीनी भी इसी तरह नेचुरल स्क्रब है।  

Skincare
Advertisment